टी-20 क्रिकेट: किसी एक द्विपक्षीय सीरीज में इन भारतीय गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में 150 रन से जोरदार जीत दर्ज की।
मेजबान टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 247/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में इंग्लिश टीम 97 रन पर ही सिमट गई।
इस सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 14 विकेट लिए।
इस बीच किसी एक द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
वरुण चक्रवर्ती (14 विकेट बनाम इंग्लैंड, 2025)
चक्रवर्ती ने 5 टी-20 की सभी पारियों में कुल 18 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 9.86 की औसत के साथ 14 विकेट लिए। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8 से भी कम (7.67) रही।
उन्होंने सीरीज में एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया।
उनके अलावा कोई अन्य गेंदबाज सीरीज में 10 विकेट भी नहीं ले सका।
इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स ने 4 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए।
#2
वरुण चक्रवर्ती (12 विकेट बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024)
चक्रवर्ती ने 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में भी कमाल किया था।
उनकी रहस्यमई गेंदबाजी का प्रोटियाज बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा था।
उन्होंने उस सीरीज में 4 मैचों में 11.50 की औसत और 8.62 की इकॉनमी रेट के साथ 12 विकेट चटकाए, जिसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल था।
वह 2 बार द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में 10 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं।
#3
रविचंद्रन अश्विन (9 विकेट बनाम श्रीलंका, 2016)
भारतीय टीम ने 2016 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज को 2-1 से जीता था।
उस सीरीज में भारत की जीत में रविचंद्रन अश्विन की अहम भूमिका रही थी।
पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने 3 मैचों में 3.88 की औसत और 3.18 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 9 विकेट लिए थे।
उन्होंने एक मैच में 8 रन देते हुए 4 विकेट लिए, जो कि उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।
#4
रवि बिश्नोई (9 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023)
2023 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ घर पर खेलते हुए 5 मैचों की टी-20 सीरीज को 4-1 से जीता था।
उस सीरीज में युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई चमके थे।
उन्होंने 5 मैचों में 18.22 की औसत और 8.20 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 9 सफलताएं हासिल की थी। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा था।