Page Loader
वनडे क्रिकेट: लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़े टीम स्कोर, 2 बार बने 400+ रन 
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम इस सूची में पहले स्थान पर है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे क्रिकेट: लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़े टीम स्कोर, 2 बार बने 400+ रन 

Jan 31, 2025
07:35 pm

क्या है खबर?

वर्तमान दौर में वनडे क्रिकेट में अमूमन बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं और बल्लेबाज भी आसानी से बड़ी परियां खेलते हैं। हालांकि, वनडे में कोई भी बड़ी पारी टीम की जीत की गारंटी नहीं होती है। साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 434 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाने के बाद भी मुकाबला हार गई थी। ऐसे में आइए लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए गए सबसे बड़े स्कोर पर नजर डाल लेते हैं।

#1

दक्षिण अफ्रीका- 438/9 

साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का 5वां मुकाबला जोहान्सबर्ग क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने 4 विकेट खोकर 434 रन बनाए थे। रिकी पोंटिग ने शानदार शतकीय पारी (164) खेली थी। जवाब में हर्शल गिब्स (175) और ग्रीम स्मीथ (90) की पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 49.5 ओवर में 438/9 का स्कोर बनाया था। दक्षिण अफ्रीका को 1 विकेट से जीत मिली थी।

#2

श्रीलंका- 411/8 

दूसरे स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम है। साल 2009 में उनकी टीम भारत के दौरे पर आई थी। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले वनडे में 414/7 का स्कोर बनाया था। वीरेंद्र सहवाग ने 146 रन की पारी खेली थी। महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से 72 रन निकले थे। श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान (160) और कुमार संगाकारा (90) की पारियों के दम पर 411/8 का स्कोर बना दिया था। हालांकि, वह मैच 3 रन से हार गए थे।

#3

वेस्टइंडीज-389 रन 

साल 2019 में इंग्लैंड वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी। सीरीज के चौथे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने 418/6 का स्कोर बनाया था। इयोन मोर्गन (103) और जोस बटलर (150) ने शतकीय पारी खेली थी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने क्रिस गेल (162) की धमाकेदार पारी के दम पर 389 रन बना लिए थे। उनके अलावा डैरेन ब्रावो (61) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। इंग्लैंड ने उस मुकाबले में 29 रन से जीत दर्ज की थी।

#4

न्यूजीलैंड- 383/9 

वनडे विश्व कप 2023 के 27वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से हुआ था। कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 388 रन बनाए थे। डेविड वार्नर (81) और ट्रेविस हेड (109) ने कमाल की पारियां खेली थी। जवाब में कीवी टीम ने 383/9 का स्कोर बना दिया था। रचिन रविंद्र ने 116 रन की पारी खेली थी। जेम्स नीशम के बल्ले से 58 रन निकले थे। न्यूजीलैंड 5 रन से मुकाबला हार गई थी।