बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: किसी 1 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली प्रतिष्ठित क्रिकेट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज साल 1996 में हुआ था।
इस सीरीज में कई खिलाड़ियों ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से दिल जीता है। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 1 सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने हरभजन सिंह की बराबरी की।
ऐसे में आइए शीर्ष गेंदबाजों पर एक नजर डाल लेते हैं।
#1
जसप्रीत बुमराह और हरभजन सिंह (32-32 विकेट)
बुमराह ने 5 पारियों में 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। अभी यह खिलाड़ी 1 पारी में और गेंदबाजी कर सकता है।
ऐसे में हरभजन सिंह का रिकॉर्ड टूट भी सकता है। हरभजन ने साल 2000 की सीरीज में 3 मैच खेले थे और 17.03 की औसत से 32 विकेट लिए थे।उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल लिए थे।
#2
रविचंद्रन अश्विन (29 विकेट)
दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन हैं। वह साल 2012-13 की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 4 टेस्ट मैच खेले थे और 20.10 की शानदार औसत से 29 विकेट लेने में सफल रहे थे।
अश्विन ने 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/103 विकेट का रहा था।
दोनों पारियों को मिलाकर इस खिलाड़ी ने 1 बार 10 विकेट भी लिया था। हाल ही में इस खिलाड़ी ने संन्यास लिया है।
#3
बेन हिल्फेनहास और अनिल कुंबले (27-27 विकेट)
सूची में तीसरे स्थान पर बेन हिल्फेनहास और अनिल कुंबले हैं। हिल्फेनहास ने साल 2011-12 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 टेस्ट खेले थे और 17.22 की औसत से 27 विकेट लिए थे।
उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे।
कुंबले ने साल 2004-05 की सीरीज में 4 टेस्ट में 25.37 की औसत से 27 विकेट झटके थे। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/48 का था।
#4
रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन (25-25 विकेट)
चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से अश्विन और रविंद्र जडेजा हैं। अश्विन ने साल 2022-23 सीरीज में 17.28 की औसत से 25 विकेट लिए थे।
उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/91 का था।
जडेजा ने 2016-17 की सीरीज में 4 टेस्ट में 18.56 की औसत से 25 विकेट लिए थे। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/63 का था।