जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान: क्रेग एर्विन ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान क्रेग एर्विन ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का कुल चौथा और अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट शतक रहा। बुलवायो में खेले जा रहे इस टेस्ट में एर्विन से पहले सीन विलियम्स ने 154 रन की पारी खेली थी। जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में बड़े स्कोर की ओर अग्रसर है।
ऐसी रही एर्विन की पारी
जिम्बाब्वे ने जब 220 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया, तब एर्विन क्रीज पर आए। बल्लेबाजों के लिए मुफीद नजर आ रही बुलवायो की पिच पर एर्विन ने टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने शतकवीर विलियम्स के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी की। उम्दा लय में नजर आ रहे एर्विन ने मैच के दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 104 रन बनाकर आउट हुए।
एर्विन के टेस्ट करियर पर एक नजर
एर्विन ने 2011 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उन्होंने 22 टेस्ट की 43 पारियों में लगभग 35 की औसत के साथ 1,400 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 160 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। अपनी इस पारी के साथ ही एर्विन ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 7,000 रन भी पूरे किए हैं।
सीन विलियम्स ने भी लगाया बड़ा शतक
इससे पहले विलियम्स ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया था। उन्होंने 174 गेंदों का सामना करते हुए 154 रन बनाए थे। यह उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर भी रहा। विलियम्स और एर्विन की जोड़ी अब जिम्बाब्वे की ओर से पांचवें विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। उनसे आगे इस मामले में मरे गुडविन और एंडी फ्लावर (277 रन) व गाइ व्हिटाल और ग्रैंड फ्लावर (233 रन) की जोड़ियां हैं।
जिम्बाब्वे की टीम बड़े स्कोर की ओर अग्रसर
जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन के पहले सत्र की समाप्ति तक 7 विकेट के नुकसान पर 471 रन बनाए हैं। मेजबान टीम से एर्विन और विलियम्स के शतक के अलावा बैन कर्रन ने 68 रन बनाए थे। अब तक जिम्बाब्वे की पारी में 113 ओवर फेंके जा चुके हैं। इस समय क्रीज पर ब्रायन बेनेट (46*) और न्यूमैन न्यामहुरी (2*) मौजूद हैं। अफगानिस्तान की ओर से नवीद जादरान गजनफर और जिया-उर-रहमान ने 2-2 विकेट लिए हैं।