बॉक्सिंग-डे टेस्ट: ऑस्ट्रेलियाई फैंस से हुई विराट कोहली की लड़ाई, देखें वीडियो
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट में एक बार फिर विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वह पहली पारी में सिर्फ 36 रन बनाकर आउट हो गए। टेस्ट में कोहली कई विवादों का हिस्सा रहे हैं। पहले उनकी लड़ाई 19 साल के कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास से हुई और इसके बाद वह ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों से लड़ते हुए नजर आए। उन्हें वहां की मीडिया ने जोकर तक कह दिया।
क्या है पूरा मामला?
कोहली आउट होकर जैसे ही पवेलियन के अंदर जाने लगे तो उन्हें ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने कुछ कहा जो उन्हें बुरा लग गया। इसके बाद कोहली वापस आए और बहस करने लगे। अगले ही पल मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव किया और कोहली को वहां से अंदर ले गए। सोशल मीडिया पर इस पूरे घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। फील्डिंग के दौरान भी ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनके खिलाफ हूटिंग की थी, जिसके बाद कोहली ने मुंह से च्वीइंगम थूकी।
कोहली की लड़ाई का वीडियो यहां देखें
ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने बताया जोकर
कोंस्टास से धक्का-मुक्की के बाद कोहली की मैच फीस में 20 प्रतिशत की कटौती हुई थी। इसके अलावा उन्हें एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने शुक्रवार को कोहली का जमकर मजाक उड़ाया। द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार ने अपने पिछले पन्ने पर कोहली को जोकर के रूप में दिखाया और उन्हें जोकर कोहली तक कह दिया। एक अखबार ने तो उन्हें धोखेबाज राजा तक कह दिया।