LOADING...
बॉक्सिंग-डे टेस्ट: यशस्वी जायसवाल को तीसरे अंपायर ने दिया आउट, मैदान में गूंजा 'चीटर' का शोर
यशस्वी जायसवाल को आउट दिए जाने पर फूटा प्रशंसकों का गुस्सा (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

बॉक्सिंग-डे टेस्ट: यशस्वी जायसवाल को तीसरे अंपायर ने दिया आउट, मैदान में गूंजा 'चीटर' का शोर

Dec 30, 2024
01:09 pm

क्या है खबर?

मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट के 5वें दिन सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को तीसरे अंपायर द्वारा आउट करार दिए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया। रियल-टाइम स्निकोमीटर (RTS या स्निको) में गेंद के बल्ले से लगने का संकेत न होने के बाद भी उन्हें आउट दिए जाने से प्रशंसक खफा हो गए। इसके बाद प्रशंसकों ने मैदान में करीब 10 मिनट तक 'चीटर-चीटर' का नारा लगाया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

प्रकरण

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, भारत की दूसरी पारी का 71वां ओवर फेंक रहे पैट कमिंस की 5वीं गेंद पर जायसवाल ने बल्ला चलाया तो गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। इस पर कमिंस ने अपील की, लेकिन मैदान अंपायर ने उसे खारिज कर दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने DRS रिव्यु ले लिया। इस दौरान रियल-टाइम स्निकोमीटर में गेंद के बल्ले से लगने का कोई स्पष्ट संकेत नजर नहीं आया। इसके बाद भी तीसरे अंपायर ने जायसवाल को आउट करार दे दिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें जायसवाल का विकेट

विरोध

जायसवाल के साथ दर्शकों ने भी जताया विरोध

जायसवाल ने तीसरे अंपायर के निर्णय पर विरोध भी जताया, लेकिन आखिरकार उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद मैदान में मौजूद दर्शकों का गुस्सा बढ़ गया। उन्होंने जायसवाल के जाते ही 'चीटर-चीटर' पुकारना शुरू कर दिया। यह सिलसिला करीब 10 मिनट तक जारी रहा। इस शोर के कारण अंपायर भी काफी असहज नजर आए। बता दें कि भारत की दूसरी पारी में जायसवाल शीर्ष स्कोरर रहे हैं। उन्होंने 208 गेंदों में 84 रन की शानदार पारी खेली।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें दर्शकों के विरोध का वीडियो