बॉक्सिंग-डे टेस्ट: नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मेलबर्न में जारी बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में शतक (105*) जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने विषम परिस्थितियों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 170 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। वह अब तक 10 चौके और 1 छक्का जड़कर क्रिज पर जमे हुए हैं। आइए जानते हैं उन्हों ने इस शतकीय पारी में क्या रिकॉर्ड्स बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
नितीश भारत की तरफ से नंबर 8 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह खास उपलब्धि अनिल कुंबले के नाम दर्ज थी, जिन्होंने 2008 में एडिलेड में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए थे। इस मामले में रविंद्र जडेजा तीसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने साल 2019 में सिडनी में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 81 रनों की पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी
नितीश इस शतक के साथ ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज भी बने हैं। उन्होंने 21 साल 214 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इंग्लैंड के जॉन हर्ने पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने 1911 में 20 साल 222 दिन में शतक जड़ा था। इसी तरह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एजाज अहमद दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने साल 1990 में 21 साल 114 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ा था।