
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: केएल राहुल का बल्ला नंबर-3 पर नहीं चलता, जानिए हैरान करने वाले आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला।
केएल राहुल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए और रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे।
रोहित सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, वहीं राहुल को शुरुआत अच्छी मिली, लेकिन वह केवल 24 रन बना सके।
इससे पहले सीरीज में राहुल ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया था।
आइए नंबर-3 पर राहुल के आंकड़े जानते हैं।
प्रदर्शन
नंबर-3 पर बेहद खराब हैं राहुल के आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर राहुल ने पहली बार 2014 में बल्लेबाजी की थी।
वह इस नंबर पर 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 6 पारियों में 18.66 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 112 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 भी शतक नहीं निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 54 रन रहा है।
मेलबर्न टेस्ट में जब राहुल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए तो नाथन लियोन ने कहा, "आपने क्या गलत किया कि आप नंबर-3 पर आ गए?"
टेस्ट सीरीज
सलामी बल्लेबाज के तौर पर राहुल के आंकड़े
राहुल मेलबर्न टेस्ट से पहले इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज के तौर उतरे थे। उन्होंने 4 टेस्ट की 7 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 43.16 की औसत से 259 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन है।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर राहुल ने अब तक 81 पारियों में बल्लेबाजी की है और 35.72 की औसत से 2,786 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 7 शतक निकले हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन?
राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 15 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 36.54 की औसत के साथ 877 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 29.73 की औसत के साथ 446 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन रहा है।
करियर
ऐसा है राहुल का टेस्ट करियर
राहुल ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2014 में कंगारू टीम के खिलाफ ही खेला था। उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 57 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 98 पारियों में 34.46 की औसत से 3,240 रन बनाए हैं।
इस बीच उनके बल्ले से 8 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं।
राहुल ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन (955) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।