
बॉक्सिंग डे टेस्ट: ऋषभ पंत पर आग-बबूला हुए सुनील गावस्कर, गुस्से में कह दी बड़ी बात
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच मेलबर्न के मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
इस मुकाबले के तीसरे दिन एक बड़ा बवाल देखने को मिला। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक खराब शॉट खेलकर 28 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद कॉमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर आग बबूला हो गए और उन्हें काफी कुछ सुनाया।
आइए जानते हैं गावस्कर ने पंत को क्या कहा?
बयान
गावस्कर ने पंत को लेकर क्या कहा?
गावस्कर ने गुस्से में कहा, "बेवकूफ, बेवकूफ और बेवकूफ। वहां 2 फिल्डर हैं और आप फिर भी ऐसा करते हो। आप पिछला शॉट मिस कर चुके थे और देखो आप कहां कैच आउट हुए हो। यह अपना विकेट फेंकना है। आप यह नहीं कह सकते कि यह आपका स्वाभाविक खेल है। मुझे माफ करना। यह एक बेवकूफी भरा शॉट है। यह अपनी टीम को बुरी तरह निराश करना है। उन्हें उस ड्रेसिंग रूम में नहीं बल्कि दूसरे में जाना चाहिए।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें गावस्कर के गुस्से का वीडियो
"Stupid, stupid, stupid!" 😡
— ABC SPORT (@abcsport) December 28, 2024
🏏 Safe to say Sunny wasn't happy with Rishabh Pant after that shot.
Read more: https://t.co/bEUlbXRNpm
💻📝 Live blog: https://t.co/YOMQ9DL7gm
🟢 Listen live: https://t.co/VP2GGbfgge #AUSvIND pic.twitter.com/Fe2hdpAtVl
प्रदर्शन
इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं पंत
पंत इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। पर्थ टेस्ट में उनके बल्ले से 1 और 37 के स्कोर निकले थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 21 और 28 रन बनाए।
ब्रिस्बेन टेस्ट में पंत के बल्ले से 9 रन निकले। मेलबर्न की पहली पारी में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 37 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 3 चौके निकले।
पंत को स्कॉट बोलैंड ने आउट किया।
कॉमेंट्री
अन्य दिग्गजों ने क्या कहा?
फॉक्स क्रिकेट पर मार्क हॉवर्ड ने इस शॉट का वर्णन इस प्रकार किया, "बेचारा वही पुराने पंत मैदान पर अपनी आंखों के सामने खुद को एक बार फिर आउट होते देख रहे हैं।"
एलिसा हीली ने कहा कि लेग-साइड पर 2 फील्डर होने के कारण यह एक जोखिम भरा शॉट था।
ट्रिपल एम क्रिकेट के ग्रेग ब्लेवेट ने सुझाव दिया कि आउट होने के समय पंत के दिमाग में क्या चल रहा था, इस बारे में स्पष्टीकरण की आवश्यकता है।