Page Loader
बॉक्सिंग-डे टेस्ट: मेलबर्न के मैदान पर बना नया इतिहास, मैच देखने आए रिकॉर्ड दर्शक
मेलबर्न के मैदान पर आए रिकॉर्ड दर्शक (तस्वीर: एक्स/@MCG)

बॉक्सिंग-डे टेस्ट: मेलबर्न के मैदान पर बना नया इतिहास, मैच देखने आए रिकॉर्ड दर्शक

Dec 30, 2024
07:37 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग-डे टेस्ट में दर्शकों ने इतिहास रच दिया। दरअसल, इस मैच को देखने के लिए कुल 3,50,700 दर्शक आए और यह मेलबर्न में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा दर्शकों का नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया। यह ऑस्ट्रेलिया में किसी भी एक टेस्ट में सर्वाधिक दर्शकों का नया रिकॉर्ड है। मैच के पांचवें और आखिरी दिन मैदान पर आधिकारिक तौर पर 50,000 से अधिक दर्शक दर्ज किए गए।

दर्शक 

1937 का पिछला रिकॉर्ड टूटा 

मैच के पहले तीनों दिनों के दौरान 80,000 से अधिक दर्शकों की उपस्थिति दर्ज की गई और इसके बाद आखिरी 2 दिन भी दर्शक दीर्घा ठीक-ठाक नजर आई। आखिरी दिन के दौरान दर्शकों की संख्या कुल 3,50,700 से अधिक हो गई, जो ऑस्ट्रेलिया में पांच दिनों में कभी नहीं हुआ था। इससे पहले मेलबर्न के मैदान पर सर्वाधिक दर्शकों का रिकॉर्ड 1937 में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच (3,50,534) में आया था। बता दें, वो मैच 6 दिनों तक चला था।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

लेखा-जोखा 

भारत पर मंडराया हार का खतरा 

बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में स्टीव स्मिथ के शतक (140) की मदद से 474 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने नितीश रेड्डी के शतक (114) की बदौलत 369 का स्कोर बनाया। पहली पारी के आधार पर मजबूत बढ़त हासिल करने वाली मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 234 रन बनाए। जीत के लिए मिले 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पांचवें दिन के भोजनकाल तक 33/3 का स्कोर बनाया है।