
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों पर एक नजर
क्या है खबर?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कंगारू टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
भारतीय टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ऐसे में आइए इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं।
#1
पैट कमिंस (62 विकेट)
सूची में पहले स्थान पर कमिंस आ गए हैं। उन्होंने इस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला साल 2017 में खेला था।
अब तक इस खिलाड़ी ने 16 मुकाबले खेले हैं। इसकी 27 पारियों में 25.22 की औसत से 62 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल और 5 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं।
कमिंस का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 का रहा है। कमिंस ने अपने टेस्ट करियर में 66 टेस्ट में 285 विकेट लिए हैं।
#2
जहीर खान (61 विकेट)
सूची में दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अपना पहला मुकाबला साल 2001 में खेला था। आखिरी बार वह 2012 में खेलते हुए नजर आए थे।
इस खिलाड़ी ने 19 टेस्ट मैच खेले थे। इसकी 34 पारियों में 35.59 की औसत से 61 विकेट लिए थे। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 3 बार 5 विकेट हॉल लिए थे।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/91 का रहा था।
#3
इशांत शर्मा (59 विकेट)
सूची में तीसरे स्थान पर इशांत शर्मा हैं। उन्होंने इस ट्रॉफी में पहला मुकाबला साल 2008 में खेला था। आखिरी बार वह इस सीरीज में 2018 में खेलते हुए नजर आए थे।
अभी वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने 25 टेस्ट की 46 पारियों में 42.20 की औसत से 59 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए थे।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/41 का रहा है।
#4
मिचेल स्टार्क (58 विकेट)
ऑस्ट्रेलिया के एक और स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2012 में इस सीरीज का अपना पहला मैच खेला था।
अब तक इस खिलाड़ी ने 21 मुकाबले खेले हैं। इसकी 38 पारियों में 35.68 की औसत से 58 विकेट झटके हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/48 का रहा है।