चैंपियंस ट्रॉफी के लिए PCB की इस शर्त को मानने से BCCI ने किया इनकार- रिपोर्ट
अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच फिलहाल कोई समाधान निकलता हुआ नहीं दिख रहा है। दरअसल, PCB ने हाइब्रिड मॉडल को इस शर्त पर मानने की बात कही थी कि भारत में होने वाले ICC के आगामी टूर्नामेंट में भी पाकिस्तानी टीम भारत का दौरा नहीं करेगी और हाइब्रिड मॉडल में खेलेगी। अब खबर है BCCI ने उनकी इस शर्त को मानने से इनकार किया है।
भारत में कोई सुरक्षा खतरा नहीं है
BCCI ने 'सुरक्षा चिंताओं' के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया था। द टेलीग्राफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने PCB की मांग को खारिज करते हुए कहा कि भारत में आयोजित होने वाले ICC टूर्नामेंट के आयोजनों के लिए हाइब्रिड मॉडल नहीं अपनाया जा सकता क्योंकि देश में कोई 'सुरक्षा खतरा' नहीं है। BCCI ने ICC को इस बारे में अपना तर्क दे दिया है।
हाइब्रिड मॉडल के लिए PCB ने रखी थी ये शर्तें
भारतीय टीम सभी मुकाबले ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल (अगर वह वहां तक पहुंचते हैं) दुबई में खेलेगी। अगर भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से बाहर होती है तो पाकिस्तान के लाहौर में सेमीफाइनल और फाइनल मैच होंगे। PCB ने ICC से ये भी कहा कि अगर भविष्य में भारत कोई ICC टूर्नामेंट आयोजित करता है तो पाकिस्तान वहां खेलने नहीं जाएगा। वह अपने मुकाबले न्यूट्रल ग्राउंड पर खेलेगा। PCB अमीरात क्रिकेट बोर्ड से भारत के मैचों का राजस्व साझा करेगा।
भारत ने अगले दशक में इन टूर्नामेंट की करनी है मेजबानी
भारत अगले दशक में कुछ ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है, जिसमें 2025 में महिला वनडे विश्व कप और 2026 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से टी-20 विश्व कप शामिल है। इसके अलावा 2029 की चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 के वनडे विश्व कप का आयोजन भी भारत में होना है। बता दें कि भारत ने 2023 में वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत का दौरा किया था।
पहले भी भारत के दबाव में हाइब्रिड मॉडल पर समझौता कर चुका है पाकिस्तान
एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन BCCI ने दबाव बनाकर भारत के मैचों का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया था। पिछले संस्करण में भारत ने एशिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के कुछ मैच पाकिस्तान में खेले गए थे। उस संस्करण में भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराते हुए खिताब जीता था।