नेपाल प्रीमियर लीग में शिखर धवन ने खेली धमाकेदार पारी, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अभी नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) में खेल रहे हैं। पहले मुकाबले में जनकपुर बोल्ट्स के खिलाफ वह सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब उन्होंने इस टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में चिर परिचित अंदाज में 72* रन की ताबड़तोड़ पारी खेली है। उन्होंने काठमांडू गोरखा के खिलाफ ये रन बनाए। धवन NPL में करनाली याक के लिए खेलते हैं। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही धवन की पारी?
करनाली याक पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। उनको पहला झटका शून्य के स्कोर पर लग गया। धवन ने 51 गेंदों का सामना किया और 72 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 141.17 की रही। उन्हें छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। करनाली याक ने 149/5 का स्कोर बनाया। धवन की पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई। काठमांडू ने यह मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया।
लीजेंड्स लीग भी खेले थे धवन
धवन ने इसी साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेले थे। धवन ने उस टी-20 टूर्नामेंट में 6 मैच खेले, जिसमें 23.83 की औसत और 97.95 की स्ट्राइक रेट के साथ 143 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने उस टी-20 लीग में 15 चौके और 4 छक्के लगाए थे।
शानदार रहा है धवन का अंतरराष्ट्रीय करियर
धवन ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 40.61 की औसत से 2,315 रन बनाए। उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 190 रन रहा। वनडे में इस खिलाड़ी ने 167 मैच की 164 पारियों में 17 शतक और 39 अर्धशतक के साथ 6,793 रन बनाए। उनकी औसत 44.11 की रही है। टी-20 में उनके नाम 68 मैच में 27.92 की औसत से 1,759 रन हैं।