महिला एशिया कप 2024: BCCI ने किया भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत संभालेगी कमान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगमी 19 जुलाई से श्रीलंका में शुरू होने वाले महिला एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है, जबकि समृति मंधाना उपकप्तान होंगी। महिला चयन समिति ने टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में ऋचा घोष और उमा छेत्री के रूप में 2 विकेटकीपर बल्लेबाजों को जगह दी है है। आइए टीम और शेड्यूल के बारे में जानते हैं।
महिला एशिया कप के लिए ऐसी है भारतीय टीम
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजाना सजीवन। ट्रेवलिंग रिजर्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह। बता दें कि इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को ग्रुप-A में पाकिस्तान, नेपाल और UAE के साथ रखा गया है।
19 जुलाई को अपने अभियान का आगाज करेगी भारतीय टीम
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इस टूर्नामेंट के लिए भारत को ग्रुप-A में रखा है। ऐसे में भारतीय टीम 19 जुलाई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगज करेगी। इसके बाद टीम का अगला मुकाबला 21 जुलाई UAE के खिलाफ और तीसरा मैच 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ होगा। भारत के ग्रुप चरण के सभी तीनों मैच दाम्बुला में खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा।