ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम पहली पारी में केवल 150 रन पर ही ऑलआउट हो गई। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। भारत के लिए सबसे अधिक रन नितीश रेड्डी (41) ने बनाए। उनके बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 37 रन की पारी खेली। पंत ने अपनी पारी में एक खास उपलब्धि भी हासिल की।
पंत के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी ही धरती पर खेलते हुए टेस्ट मैचों में पंत के अब 661 रन हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी भी मेहमान विकेटकीपर द्वारा बनाए गए ये सर्वाधिक रन हैं। पंत ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज एलन नॉट के 643 रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। पंत ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 13 पारियों में बल्लेबाजी की है और उन सभी में कभी भी 23 रन से कम नहीं बनाए हैं।
पहली बार कमिंस ने पंत को किया आउट
पंत ने अपनी पारी में 78 गेंदों का सामना किया। उन्होंने 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। वे पैट कमिंस की गेंदबाजी पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए। कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पंत को आउट किया है। पंत ने अब तक 12 पारियों में कमिंस का सामना किया है और 168 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 104 रन बनाए हैं।