एशिया कप 2023: BCCI का प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान पहुंचा, राजीव शुक्ला ने कही ये बात
श्रीलंका और पाकिस्तान में इन दिनों एशिया कप क्रिकेट 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 2 दिवसीय दौरे के लिए वाघा बॉर्डर के रास्ते आज पाकिस्तान पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी कर रहे हैं। इसके साथ ही BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी पाकिस्तान की इस महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। 2008 के बाद BCCI प्रतिनिधिमंडल का यह पहला दौरा है।
प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पाकिस्तान
यह पूरी तरह से एक क्रिकेट दौरा है- शुक्ला
राजीव शुक्ला ने अमृतसर से लाहौर के लिए रवाना होने से पहले मीडिया ये बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, "पाकिस्तान एशिया कप का मेजबान है। यह पूरी तरह से एक क्रिकेट दौरा है। इसमें कोई राजनीति शामिल नहीं है। यह 2 दिवसीय यात्रा है और पंजाब के राज्यपाल ने आज रात हमारे लिए रात्रिभोज का आयोजन किया है।" बता दें कि प्रतिनिधिमंडल को सख्त सुरक्षा के बीच पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल ले जाया गया है।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
BCCI प्रतिनिधिमंडल की इस यात्रा का प्राथमिक उद्देश्य पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारियों के साथ पारस्परिक हित की चर्चा में शामिल होना है। उनकी मंगलवार को गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2023 मैच देखने की भी योजना है। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल के बुधवार को पाकिस्तान के सुपर फोर मैच में भी भाग लेने की संभावना है। प्रतिनिधिमंडल सोमवार को गवर्नर हाउस में आयोजित एक आधिकारिक रात्रिभोज में भी भाग लेगा।