चक्रवाती तूफान के बीच बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम, BCCI भेजेगा चार्टर्ड प्लेन- रिपोर्ट
टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम अभी बारबाडोस में फंसी हुई है। दरअसल, संभावित च्रकवाती तूफान के कारण टीम अब तक इस आइलैंड देश से बाहर नहीं जा सकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खराब मौसम के बीच बारबाडोस का एयरपोर्ट भी बंद है और भारतीय टीम फिलहाल एक होटल में सीमित व्यवस्थाओं के साथ ठहरी हुई है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अगले कुछ घंटो में बारबाडोस में आएगा तूफान बेरिल
बारबाडोस में तूफान बेरिल कुछ ही घंटो में प्रभावी हो सकता है, जिसको ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, वहां अब कर्फ्यू जैसी स्थिति है और किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में भारतीय टीम अब मौसम में सुधार होने के बाद ही चार्टेड प्लेन से सीधे दिल्ली रवाना होगी। बता दें कि तूफान बेरिल को बहुत विनाशकारी तूफानों की श्रेणी में रखा गया है।
3 जुलाई तक दिल्ली पहुंच सकती है भारतीय टीम
भारतीय टीम ने 29 जून को बारबाडोस में फाइनल मुकाबला जीता था। इसके बाद से टीम इस आइलैंड देश को नहीं छोड़ सकी है। खबरों के मुताबिक, भारतीय टीम बारबाडोस से सोमवार (1 जुलाई) की शाम या मंगलवार (2 जुलाई) की सुबह को बाहर निकल सकती है और दिल्ली में टीम बुधवार (3 जुलाई) तक पहुंच सकती है। हालांकि, यह सब चक्रवाती तूफान और मौसम पर निर्भर करने वाला है।
भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को दी थी मात
भारत ने केंसिंग्टन ओवल में खेले गए रोमांचक फाइनल में प्रोटियाज टीम को 7 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही भारत में 11 सालों से चला रहा ICC ट्रॉफी का सूखा भी खत्म हो गया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 76 रन की बदौलत 176/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारत ने हार्दिक पांड्या की दमदार गेंदबाजी से आखिरी ओवर में 16 रन का बचाव कर खिताब जीत लिया।
विजेता बनने के बाद भारत के 3 दिग्गजों ने कहा टी-20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा
भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने के कुछ देर बाद ही कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दिलचस्प रूप से रोहित भारत के दोनों खिताबी जीत (2007 और 2024) में शामिल रहे। 2007 में युवा खिलाड़ी के रूप में विश्व विजेता बनने वाले रोहित ने 2024 में अपनी कप्तानी में खिताब जीता। वहीं, जडेजा और कोहली का यह टी-20 विश्व कप का पहला खिताब रहा।