पर्थ टेस्ट: पहले दिन गिरे 17 विकेट, ऑस्ट्रेलिया में 72 साल बाद हुआ ऐसा
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। यह टेस्ट पहले ही दिन रोमांचक हो गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम महज 150 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर भी दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन है। पहले दिन दोनों टीमों के कुल 17 विकेट गिरे।
ऑस्ट्रेलिया में 72 साल बाद हुआ ऐसा
क्रिकबज के अनुसार, साल 1952 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए किसी टेस्ट मैच के पहले ही दिन 17 विकेट गिर गए हों। ये सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 4 और मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। भारतीय गेंदबाजों में से अब तक जसप्रीत बुमराह ने 4, मोहम्मद सिराज 2 और हर्षित राणा ने 1 विकेट लिया।
कैसा रहा पहला दिन?
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, कोई भी बल्लेबाज अच्छा खेल नहीं दिखा पाया। भारतीय टीम से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया। नितीश रेड्डी ने सबसे बड़ी 41 रनों की पारी खेली। जवाब में अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम से भी कोई बल्लेबाज 20 से अधिक रन नहीं बना पाया है। एलेक्स कैरी (19*) और मिचेल स्टार्क (6*) नाबाद हैं।