
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले 2 टी-20 मैचों के लिए सुदर्शन, जितेश, हर्षित भारतीय टीम में शामिल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया है।
BCCI ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी पुष्टि की है। इन तीनों खिलाड़ियों को संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के स्थान पर टीम में जगह दी गई है।
ये तीनों खिलाड़ी टी-20 विश्व कप 2024 की चैंपियन टीम का हिस्सा थे।
जानकारी
पहले 2 टी-20 मैचों के लिए भारतीय टीम
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और हर्षित राणा।
बयान
BCCI ने क्या जारी किया है बयान?
BCCI के अनुसार, सैमसन, दुबे और जायसवाल को 6 जुलाई को 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे जाने वाली टीम में शामिल होना था, लेकिन इनके बारबाडोस से वापसी में देरी के कारण उनकी जगह सुदर्शन, जितेश और हर्षित को टीम में शामिल किया गया है।
बयान में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सैमसन, दुबे और जयसवाल सीरीज के आखिरी 3 मैचों के लिए हरारे पहुंचकर टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
सफलता
हर्षित को पहली बार मिली भारतीय टीम में जगह
टीम में शामिल किए गए हर्षित ने अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है, जबकि सुदर्शन और जितेश ने क्रमशः 3 वनडे और 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
विशेष रूप से, हर्षित और सुदर्शन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में यह उसका इनाम माना जा सकता है।
हालांकि, विकेटकीपर जितेश का प्रदर्शन इस साल लीग में कुछ खास नहीं रहा था।
मुकाबले
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे सभी मुकाबले
BCCI की एक विज्ञप्ति के अनुसार, जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज 6 जुलाई को होने वाले मैच से होगा।
इसके बाद सीरीज के अन्य 4 मुकाबले क्रमश: 7, 10, 13 और 14 जुलाई को खेले जाएंगे। ये सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर ही खेले जाएंगे।
विशेष रूप से इन सभी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से होगी।