इन कारणों से इस बार पहला टी-20 विश्वकप खिताब जीत सकता है ऑस्ट्रेलिया
दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी के साथ ऑस्ट्रेलिया अब कम्प्लीट टीम दिखाई दे रही है। 2019 क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार से पहले तक ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन शानदार रहा था। भले ही ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन 50 ओवर के विश्वकप में हमेशा शानदार रहा है, लेकिन वे अब तक टी-20 विश्वकप एक भी बार नहीं जीत सके हैं। आइए जानते हैं क्यों इस बार ऑस्ट्रेलिया टी-20 विश्वकप जीत सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के पास है काफी खतरनाक बल्लेबाजी क्रम
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी अब इतनी मजबूत है कि वे किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को बौना साबित कर सकते हैं। टॉप ऑर्डर में कप्तान आरोन फिंच के साथ वॉर्नर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। स्मिथ जहां तीन नंबर पर बल्लेबाजी को संभालते हैं तो वहीं एलेक्स केरी के रूप में उनके पास ऐसा बल्लेबाज है जो मध्यक्रम में टीम को संभाल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के पास हैं ये मैच पलटने की क्षमता रखने वाले क्रिकेटर्स
टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया कई सुपरस्टार खिलाड़ियों के साथ उतरेगा। ग्लेन मैक्सवेल, एस्टन टर्नर, मिचेल मार्श, एस्टन एगर और मैथ्यू वेड जैसे खिलाड़ी अपने दम पर किसी मैच का परिणाम बदल सकते हैं। मोहाली में भारत के खिलाफ वनडे मैच में टर्नर ने दिखा दिया था कि वह अपने दिन पर किसी भी मैच को पलट सकते हैं। मैक्सवेल ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको हल्के में लेने की गलती कोई भी टीम नहीं करना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया के पास है बेहद खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण
ऑस्ट्रेलिया के पास जो खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण है वह किसी परिचय की मोहताज नहीं है। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे दो खतरनाक तेज गेंदबाज अपने देश की पिच पर किसी भी टीम को परेशान कर सकते हैं। केन रिचर्डसन एक और ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने खुद को साबित किया है। लेग स्पिनर एडम जैंपा को खेलना खास तौर से सिडनी और एडिलेड में किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी चुनौती होगी।
ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा घर में खेलने का लाभ
ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी-20 विश्वकप का आयोजन करने वाला है। इससे पहले टूर्नामेंट का आयोजन दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश और भारत में कराया जा चुका है। 2015 विश्वकप की तरह इस बार भी ऑस्ट्रेलिया को घर में खेलने का लाभ जरूर मिलेगा। गौरतलब है कि अब तक किसी होस्ट नेशन ने इस खिताब को नहीं जीता है और इस बार ऑस्ट्रेलिया के पास इतिहास बनाने का मौका होगा।
टी-20 इंटरनेशनल मेें ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
नवंबर 2018 से ऑस्ट्रेलिया ने एक भी टी-20 सीरीज़ नहीं गंवाया है। उन्होंने पूरे हुए 10 टी-20 मैचों में से नौ में जीत हासिल की है। पिछले टी-20 विश्वकप से अब तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 16 में से 10 टी-20 मैच जीते हैं।