टी-20 विश्वकप रद्द हुआ तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अतिरिक्त मैच खेल सकता है भारत
कोरोना वायरस के कारण इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप के आयोजन पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) लगातार कोशिश कर रहा है कि भारत उनके साथ चार की बजाय पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेले। अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि यदि टी-20 विश्वकप का आयोजन नहीं हो पाता है तो फिर भारत अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ अतिरिक्त मैच खेल सकता है।
अन्य बोर्ड्स की मदद के लिए तैयार है BCCI
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) पहले ही कह चुका है कि वह अन्य क्रिकेट बोर्ड्स की मदद के लिए तैयार है। ऐसे में क्रिकेट के दोबारा शुरु होने पर भारतीय खिलाड़ियों का भार बढ़ेगा और वे ज़्यादा से ज़्यादा मैच खेलने की कोशिश करेंगे। कोरोना के कारण भारतीय टीम जो सीरीज़ नहीं खेल सकी है उन्हें पूरा करने के साथ ही कुछ नए मैच भी खेले जा सकते हैं।
अन्य बोर्ड्स को आर्थिक रूप से मजबूत करने की होगी कोशिश- धूमल
BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने अन्य बोर्ड्स को घाटे से उबारने का वादा किया है। उन्होंने कहा, "हम ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका या फिर अन्य किसी देश से पूछेंगे कि क्या वे अतिरिक्त मैच खेलना चाहेंगे। हम बोर्ड्स के साथ बात करेंगे और ऐसी तरकीब लाने की कोशिश करेंगे जिससे सारे बोर्ड्स पैसा कमा सकें और आर्थिक रूप से खुद को मजबूत कर सकें।"
भारत दौरे के रद्द होने पर CA को हो सकता है भारी नुकसान
इस साल के अंत में टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के लिए शेड्यूल भारतीय टीम का यह दौरा अगर रद्द हुआ तो CA को काफी बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि ब्रॉडकास्ट की डील्स को लेकर इस सीरीज़ से CA को 300 मिलियन डॉलर (लगभग 23 अरब रूपये) की कमाई हो सकती है। इस सीरीज़ में एक अतिरिक्त टेस्ट मैच भी जोड़ा जा सकता है।
काफी बुुरे दौर से गुजर रहा है CA
CA कितने बुरे दौर से गुजर रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने 80 प्रतिशत स्टॉफ को जुलाई तक के लिए हटा दिया है। वित्तीय रिपोर्ट के मुताबिक जहां CA के पास 2016 में 200 मिलियन डॉलर (लगभग 15 अरब, 18 करोड़ रूपये) कैश था तो वहीं अब उनके पास केवल 26.6 मिलियन डॉलर (लगभग दो अरब, दो करोड़ रूपये) ही बचे हैं।