कोरोना वायरस: रद्द हुआ अश्विन का यॉर्कशायर के साथ करार, नहीं खेलेंगे काउंटी
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण इंग्लिश काउंटी ने अपने सभी विदेशी खिलाडियों के कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिए हैं और ऐसे में अब भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी यॉर्कशायर के लिए नहीं खेल सकेंगे।
इस कॉन्ट्रैक्ट को दोनों पक्षों की सहमति के साथ रद्द किया गया है।
पिछले हफ्ते ही इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने घोषणा की थी कि इंग्लैंड में कम से कम एक जुलाई तक प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेली जाएगी।
बयान
लगातार खिलाडियों के संपर्क में थी यॉर्कशायर
यॉर्कशायर के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट मार्टिन मोक्सोन ने कहा, "कोरोना वायरस महामारी के दौरान हम प्लेयर्स और उनके एजेंट के साथ लगातार संपर्क में हैं। वे काफी प्रोफेशनल हैं और काउंटी द्वारा झेली जा रही मुश्किलों को समझते हैं।"
चेतेश्वर पुजारा
हाल ही में पुजारा की डील भी हुई थी रद्द
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का ग्लूशेस्टरशायर के साथ डील भी रद्द हो गया है। 32 वर्षीय़ बल्लेबाज क्लब के लिए छह काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलने वाला था।
हालांकि, इसी महीने की शुरुआत में क्लब ने इस डील को समाप्त कर दिया।
पुजारा पिछले कुछ सीजन में डर्बीशायर, यॉर्कशायर और नॉटिंघमशायर के लिए खेल चुके हैं।
एक स्टेटमेंट के मुताबिक, "हम चेतेश्वर पुजारा को क्लब के लिए खेलते देखना मिस करेंगे।"
जानकारी
ये खिलाडी भी मिस करेंगे इंग्लैंड का घरेलू सीजन
यॉर्कशायर ने केशव महाराज और निकोलस पूरन का कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द किया है। पीटर सिडल (एसेक्स), नाथन ल्योन (हैंपशायर), ग्लेन मैक्सवेल (लंकाशायर) और जेम्स फॉकनर (लंकाशायर) समेत कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी भी इंग्लैंड का घरेलू सीजन मिस करेंगे।
प्रोफेशनल क्रिकेट
एक जुलााई तक इंग्लैंड में नहीं होगी प्रोफेशनल क्रिकेट
ECB ने बीते शुक्रवार को ही घोषणा की थी कि इंग्लैंड में कम से कम एक जुलाई तक प्रोफेशनल क्रिकेट का आयोजन नहीं होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की आगामी टेस्ट सीरीज़ को स्थगित कर दिया गया है।
दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जानी थी।
चार दिवसीय काउंटी चैंपियनशिप सीजन के कुछ राउंड भी गंवाए जाएंगे और 20-20 ब्लास्ट को आगे खिसकाया जा सकता है।
होम सीजन
काफी व्यस्त है इंग्लैंड का होम सीजन
इंग्लैंड को जून में ही वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज़ के लिए होस्ट करना था जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है।
जुलाई में उन्हें ऑस्ट्रेलिया को तीन टी-20 और तीन वनडे के अलावा पाकिस्तान को तीन टेस्ट और टी-20 के लिए होस्ट करना है।
आयरलैंड को भी इंग्लैंड में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
वर्तमान शेड्यूल के हिसाब से इंग्लैंड टी-20 विश्वकप की शुरुआत से पहले 15 सितंबर को अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी।