फिंच-वॉर्नर के तूफान की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है।
पहले बल्लेबाजी करते हए भारत शिखर धवन (74) की पारी के बावजूद 255 के स्कोर पर ही सिमट गई।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर (128*) और आरोन फिंच (110*) ने 37.4 ओवरों में ही जीत दिला दी।
जानें मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स।
एडम जैंपा
कोहली के खिलाफ जैंपा ने बनाया यह रिकॉर्ड
लेग स्पिनर एडम जैंपा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को 16 के स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड किया।
यह चौथा मौका है जब जैंपा ने वनडे में कोहली को अपना शिकार बनाया है।
इससे पहले श्रीलंका के सूरज रणदीव और इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने भी कोहली को वनडे में 4-4 बार आउट किया है।
वनडे में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए पिछला सात पारियों में कोहली का सर्वश्रेष्ठ 16 रहा है।
जानकारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के खिलाफ पहली बार दोनों ओपनर्स ने जड़ा शतक
फिंच और वॉर्नर दोनों ने शतक लगाते हुए एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह पहला मौका जब वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के खिलाफ किसी टीम के दोनों ओपनर्स ने शतक लगाए हैं।
फिंच-वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया की इस शानदार लिस्ट का हिस्सा बने फिंच-वॉर्नर
डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने नौवीं बार ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है और वे दूसरी सबसे ओपनिंग साझेदारी करने वाली कंगारू जोड़ी बन गए हैं।
इसके अलावा वॉर्नर-फिंच की जोड़ी ने चौथी बार 150 से ज़्यादा रनों की साझेदारी करके एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ के चार बार ऐसा करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए गिलक्रिस्ट-हेडन की जोड़ी ने सबसे ज़्यादा 16 बार शतकीय ओपनिंग साझेदारी की है।
जानकारी
दूसरे सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले ओपनर बने वॉर्नर
वॉर्नर ने अपने वनडे करियर का 18वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी फॉर्मेट का मिलाकर 43वां शतक लगाया। ओपनर के तौर पर वह दूसरे सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (45) पहले नंबर पर हैं।
डेविड वॉर्नर
वॉर्नर बने तीसरे सबसे तेज 5,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी करने के बाद अपनी रफ्तार पकड़ी और 112 गेंदों में 128 रनों की शानदार पारी खेली।
इस दौरान वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट में अपने 5,000 रन भी पूरे किए।
वॉर्नर ने 115 पारियों में अपने 5,000 रन पूरे किए और तीसरे सबसे तेज 5,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
हाशिम अमला (101) के नाम सबसे तेज 5,000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
जानकारी
भारत के खिलाफ दो दोहरी शतकीय साझेदारी करने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी बने फिंच-वॉर्नर
फिंच और वॉर्नर ने पहले विकेट के 258 लिए रनों की साझेदारी की। 2017 में उन्होंने भारत के ही खिलाफ 231 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। ये दोनों भारत के खिलाफ दो बार दोहरी शतकीय ओपनिंग साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गए हैं।
आंकड़े
मैच में बनने वाले कुछ अन्य आंकड़े
फिंच और वॉर्नर ने 258 रनों की अटूट साझेदारी करते हुए वनडे में भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही जॉर्ज बेली और स्टीव स्मिथ के नाम था जिन्होंने 2016 में 242 रनों की साझेदारी की थी।
वनडे में अपने घर में भारत की यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी हार है।
भारत ने 1990, 2000, 2010 और 2020 का अपना वनडे मुकाबला गंवाया है।
लेखा-जोखा
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए थे, लेकिन अंतिम आठ विकेट 121 रनों में गंवाकर वे 255 के स्कोर पर सिमट गए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले 10 ओवर में ही 84 रन जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए थे।
डेविड वॉर्नर (128*) और आरोन फिंच (110*) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से मुकाबला जिता दिया।