महिला टी-20 विश्व कप: इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें
क्या है खबर?
ICC महिला टी-20 विश्व कप की शुरुआत इसी महीने 21 तारीख से होनी है।
भारतीय महिला टीम को अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करनी है।
इस टूर्नामेंट में भारत को काफी चुनौतियों का सामना करना होगा और उनके लिए यह टूर्नामेंट आसान नहीं होने वाला है।
हालांकि, भारतीय टीम में कुछ ऐसी खिलाड़ी हैं जो उन्हें इस टूर्नामेंट में सफलता दिला सकती हैं।
आइए जानें कौन हैं वे खिलाड़ी।
जानकारी
भारत की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज़, हरलीन देओल, वेदा कृष्णामूर्ति, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, शिखा पाण्डेय, पूजा वस्त्राकर, पूनम यादव, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़, रिचा घोष।
स्मृति मंधाना
बल्ले के साथ टीम को दे सकती हैं सधी शुरुआत
ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना मैच के शुरुआत में अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकती हैं।
वह इस फॉर्मेट में निरंतरता के साथ बल्लेबाजी करती हैं और तेजी से रन बनाने की क्षमता के कारण प्रभावी साबित हो सकती हैं।
69 टी-20 मैचों में मंधाना ने 24.93 की औसत के साथ 1,546 रन बनाए हैं और इस फॉर्मेट में 10 अर्धशतक लगा चुकी हैं।
जेमिमा रोड्रिगेज़
टैलेंटेड जेमिमा हो सकती हैं अहम कड़ी
19 वर्षीय जेमिमा रोड्रिगेज़ ओपनिंग बल्लेबाजी के दौरान भारत की मजबूत कड़ी साबित हो सकती हैं। वह लंबे समय से नेशनल टीम का हिस्सा बनी हुई हैं।
रोड्रिगेज़ ने 2018 में हुए टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया था और पांच मुकाबले खेले थे। वह भारत के लिए अब तक 37 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी हैं।
813 रन बनाने और छह अर्धशतक लगाने वाली जेमिमा इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।
गेंदबाजी
दीप्ति शर्मा और शिखा पाण्डेय देंगी गेंदबाजी को मजबूती
22 साल की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा वर्तमान समय में महिला क्रिकेट की सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं।
41 मैचों में दाएं हाथ की स्पिनर ने 18.66 की औसत के साथ 45 विकेट लिए हैं। मिडिल ओवर्स में वह रन गति को रोककर बल्लेबाजों को परेशान करने में सक्षम हैं।
शर्मा के अलावा 30 वर्षीय तेज गेंदबाज शिखा पाण्डेय के पास काफी अनुभव है। वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगी।