नेपाल की एवरेस्ट प्रीमियर लीग में खेलते दिखेंगे क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ग्लोबल टी-20 लीग्स में खेलने के अपने करियर को और लंबा करना चाहते हैं। दुनिया की शायद ही कोई टी-20 लीग बची होगी जिसमें गेल ने हिस्सा नहीं लिया है। तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर गेल का अगला पड़ाव नेपाल टी-20 लीग होगी। एवरेस्ट प्रीमियर लीग (EPL) का चौथा सीजन खेला जाने वाला है और गेल पोखरा राइनोज टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे।
जल्द मिलते हैं नेपाल- गेल
गेल ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "नेपाल गेल तूफान के लिए तैयार हो जाओ। यह बेहद शानदार होने वाला है। जल्द ही मिलते हैं नेपाल।" EPL के मैनेजिंग डॉयरेक्टर आमिर अख्तर का कहना है कि गेल को लीग में खेलने के लिए राजी करने में उन्हें महीनों लग गए। उन्होंने कहा, "लीग को परिपक्व होना था और इंटरनेशनल मार्केट में अच्छी ख्याति हासिल करनी थी ताकि क्रिस गेल जैसा कोई बड़ा खिलाड़ी यहां खेलने को तैयार हो।"
लंबे समय तक खेलते रहना चाहते हैं गेल
अगस्त 2019 के बाद से ही वेस्टइंडीज के लिए नहीं खेले गेल ने हाल ही में कहा था कि ज़्यादा से ज़्यादा समय तक खेलते रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा था, "काफी सारे लोग अभी भी गेल को मैदान में देखना चाहते हैं। मैं अभी भी इस खेल को लेकर वही प्यार और जुनून रखता हूं। मैं ज़्यादा से ज़्यादा समय तक खेलते रहना पसंद करूंगा।"
अगले लेवल के लिए तैयार हो रहा है नेपाल- अख्तर
अख्तर ने कहा, "पिछले तीन सालों की हमारी मेहनत ने उन्हें इस बात के लिए राजी कर लिया कि यह साफ, इज्जत वाली लीग है जिसे जुनूनी लोग फॉलो करते हैं। इससे पता चलता है कि नेपाल नेक्स्ट लेवल के लिए तैयार हो रहा है।"
दुनियाभर की तमाम ग्लोबल टी-20 लीग्स में खेल चुके हैं गेल
40 वर्षीय गेल ने दुनियाभर की तमाम ग्लोबल टी-20 लीग्स में हिस्सा लिया है। उन्होंने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग, मजांसी सुपर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, ग्लोबल टी-20 कनाडा, पाकिस्तान सुपर लीग समेत तमाम टी-20 लीग्स में खेला है। उनके शानदार करियर में नेपाल भी एक हिस्सा बनने जा रहा है। गेल ने कहा था कि उनके पास काफी सारे ऑफर हैं तो वह फ्रेंचाइजी टी-20 लीग्स में खेलना जारी रखेंगे।
गेल का टी-20 करियर
इंटरनेशनल टी-20 मुकाबलों को मिलाकर गेल अब तक 404 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने टी-20 में 38.20 की औसत के साथ सबसे ज़्यादा 13,296 रन बनाए हैं। टी-20 के दिग्गज बल्लेबाज गेल ने टी-20 में 978 छक्के और 1,026 चौके लगाए हैं। गेल ने टी-20 में 22 शतक और 82 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 147 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। टी-20 में गेल ने 97 कैच भी पकड़े हैं।