Page Loader
कोहली के नंबर-4 पर खेलने से असहमत नजर आए कई दिग्गज पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स

कोहली के नंबर-4 पर खेलने से असहमत नजर आए कई दिग्गज पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स

लेखन Neeraj Pandey
Jan 15, 2020
11:26 am

क्या है खबर?

बीती रात वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली। मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खुद को चार नंबर पर उतारा और मात्र 16 रन बना सके। कोहली के इस मूव का खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा और अब कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स इस निर्णय से असहमत हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा।

वीवीएस लक्ष्मण

मुझे नहीं लगता यह प्लान काम करने वाला है- लक्ष्मण

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण नेे कहा कि कोहली का नंबर चार पर खेलने का प्लान काम नहीं करने वाला है। उन्होंने आगे कहा, "बल्लेबाजी क्रम को बदलने के लिए काफी देर हो चुकी है। अब शायद विराट नंबर-3 पर आए और केएल राहुल को नंबर-4 पर भेजा जाए।" उन्होंने 2007 विश्व कप का उदाहरण देते हुए यह भी कहा कि सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाज को भी नंबर-4 पर खेलना पसंद नहीं आया था।

हरभजन सिंह

कोहली को अपने बल्लेबाजी क्रम में नहीं करना चाहिए बदलाव- हरभजन

मुकाबले में हिंदी कमेंट्री कर रहे भारत के महान ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भी कोहली के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि विराट टीम के बेस्ट बल्लेबाज हैं और उन्हें अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की जरूरत नहीं है। हरभजन ने आगे कहा, "विराट ने नंबर-3 पर भारत को कई मैच जिताए हैं। इसमें छेड़छाड़ करने की कोई जरूरत नहीं है।"

संजय मांजरेकर

ऐसा करने से श्रेयस अय्यर को होगी परेशानी- मांजरेकर

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और वर्तमान क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी कोहली के नंबर-4 पर खेलने से असहमति दर्ज कराई। उन्होंने कहा, "यह अच्छा मूव नहीं है क्योंकि इससे श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर जा रहे हैं जबकि पहले की सीरीज़ में उन्हें नंबर-4 पर सेट होने के लिए मौका दिया गया था। यदि भारत लगातार ऐसा करता रहेगा तो वे फिर उसी स्थिति में आ जाएंगे जिसमें पहले थे।"

मामला

धवन और राहुल दोनों को मौका देने के लिए नंबर-4 पर आए थे कोहली

कप्तान विराट कोहली के सामने शिखर धवन और केएल राहुल दोनों को मौका देने की मजबूरी थी। दोनों ही खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन रोहित शर्मा के साथ ओपनर के तौर पर केवल एक ही बल्लेबाज को उतारा जा सकता था। यही कारण था कि कोहली ने धवन को ओपनिंग और राहुल को तीसरे नंबर पर भेजकर खुद चार नंबर पर आने का फैसला लिया।