बॉल-टेंपरिंग को वैध करने के विरोध में है क्रिकेट जगत, जानिए किसने क्या कहा
पिछले 2-3 दिनों से लगातार बॉल-टेंपरिंग को वैध करने के विचार पर लगातार बात हो रही है। हालिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) गेंद को चमकाने के लिए लार की बजाय कृत्रिम चीज के उपयोग की इजाजत दे सकता है। हालांकि, क्रिकेट के दिग्गज इस राय का विरोध कर रहे हैं। आइए जानते हैं दिग्गजों ने इस विचार पर क्या-क्या कहा।
मुझे नहीं समझ आ रही उनकी लॉजिक- माइकल होल्डिंग
वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने ESPNCricinfo से कहा, "मैंने पढ़ा है कि ICC कोरोना वायरस को देखते हुए खिलाडियों को लार का इस्तेमाल करने से रोकने पर विचार कर रही है और वे अंपायर्स के सामने कृत्रिम चीज का इस्तेमाल करने की इजाजत के बारे में सोच रहे हैं। मैं इस चीज के पीछे की लॉजिक को नहीं समझ पा रहा हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि बिना सुरक्षित माहौल के क्रिकेट क्यों खेला जाए।
लार का इस्तेमाल एक आदत है, इसे नहीं बदला जा सकता- वकार यूनिस
पाकिस्तानी लेजेंड वकार यूनिस का कहना कि गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करना एक आदत है और इसे बदला नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा, "एक तेज गेंदबाज के तौर पर मैं इस विचार का विरोध करता हूं क्योंकि लार और पसीने का इस्तेमाल स्वाभाविक है। गेंद दिन भर अलग-अलग हाथों में जाती रहती है और लार का इस्तेमाल करना स्वाभाविक है। यह एक आदत है और आप इसे नहीं बदल सकते हैं।"
इस विचार के पक्ष में हैं एलन डोनाल्ड
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड का कहना है कि वह इस विचारसे सहमत हैं। उन्होंने कहा, "मैं बॉल-टेंपरिंग को वैध करने के पक्ष में हूं। मैंने 2000 में ही एक आर्टिकल में ऐसा बोला था। वैसे भी यह होता ही है। हम देखते हैं कि खिलाडी गेंद को ग्राउंड पर पटकते हैं और अंपायर उन्हें इसे ऊपर फेंकने के लिए बोलते हैं। यदि सही से देखरेख की जाए तो यह अच्छा साबित हो सकता है।"
स्विंग गेंदबाजी के लिए लार का इस्तेमाल आवश्यक- नेहरा
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने PTI से बात करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से इस विचार का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा, "गेंद को स्विंग कराने के लिए लार और पसीने का इस्तेमाल करना आवश्यक है। लार और पसीने से गेंद की एक साइड भारी हो जाती है जिससे कि इसे स्विंग कराया जा सकता है।" नेहरा ने यह भी कहा कि वैसलीन लगाकर गेंद को स्विंग नहीं कराया जा सकता है।
क्या होगी लिमिट और कैसे इसे कंट्रोल किया जाएगा- हरभजन सिंह
भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि यदि बॉल-टेंपरिंग को वैध कर भी दिया जाए तो फिर इसकी लिमिट क्या होगीँ? उन्होंने कहा, "मान लिया आपने बॉल-टेंपरिंग को वैध कर दिया और लोगों को बोतल की कैप इस्तेमाल करने की छूट दे दी। अब गेंद पांचवें ओवर से ही रिवर्स स्विंग होने लगी तो क्या यह उचित होगा? क्या अंपायर्स आकर बताएंगे कि अब समय हो गया है अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।"