भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऋषभ पंत की जगह लेंगे केएस भरत, जानिए कौन है यह खिलाड़ी
क्या है खबर?
भारतीय टीम आज राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला खेलने वाली है।
पहले वनडे में भारतीय टीम के लिए काफी बुरी खबरें आई थीं। पहले तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हुए और फिर भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
दूसरे वनडे से पंत के बाहर हो जाने के बाद आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को टीम में बैकअप के रूप में शामिल किया गया है।
मौका
सैमसन के न्यूजीलैंड में होने के कारण भरत को मिला मौका!
पंत के दूसरे वनडे से बाहर हो जाने के बाद भले ही केएल राहुल का दूसरे वनडे में भी विकेटकीपिंग करना तय है, लेकिन भरत को बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया है।
टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन को लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट के विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में देखती है, लेकिन फिलहाल वह न्यूजीलैंड में हैं।
सैमसन के उपलब्ध नहीं होने के कारण ही शायद भरत को यह मौका मिला है।
जानकारी
बैकअप के तौर पर टेस्ट टीम में भी शामिल हो चुके हैं भरत
यह पहला मौका नहीं है जब भरत बैकअप के रूप में भारतीय टीम से जुड़ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के दौरान रिद्धिमान साहा के चोटिल हो जाने के बाद उन्हें बैकअप के रूप में टीम से जोड़ा गया था।
प्रदर्शन
भरत का प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर डेब्यू और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
2011-12 सीजन में आंध्र प्रदेश के लिए लिस्ट-ए डेब्यू करने वाले भरत ने अब तक 51 लिस्ट-ए मैचों में 1,351 रन बनाए हैं।
उन्होंने 2012-13 सीजन मेें रणजी और टी-20 डेब्यू किया था।
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में वह अब तक 110 पारियों में 37.58 की औसत के साथ 3,909 रन बना चुके हैं।
43 टी-20 मैचों में उन्होंने 615 रन बनाए हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने नौ शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं।
रिकॉर्ड्स
भरत के नाम हैं कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स
भरत ने 1 जनवरी, 2015 से लेकर 6 सितंबर, 2018 के बीच फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के 40 मैचों में 141 कैच पकड़ने के अलावा 14 स्टंपिंग भी किए थे और यह किसी विकेटकीपर द्वारा किए गया सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था।
गोवा के खिलाफ फरवरी 2015 में 311 गेंदों में 308 रनों की पारी खेलने वाले भरत रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
ऋषभ पंत
पहले वनडे में कमिंस की गेंद पर चोटिल हुए थे पंत
ऋषभ पंत पहले वनडे मुकाबले में पैट कमिंस की गेंद पर चोटिल हो गए थे।
कमिंस की बाउंसर उनके बल्ले से लगकर हेलमेट पर लगी थी और वह आउट हुए थे।
इसके बाद उनका कन्कूजन चेकअप हुआ और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
केएल राहुल ने उनकी जगह विकेटकीपिंग की थी और स्कैन नॉर्मल होने के बावजूद पंत को दूसरे वनडे से बाहर करके नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) भेज दिया गया।