ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से भारतीय टीम को सीखने चाहिए ये सबक
मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की। वनडे क्रिकेट में बिना कोई विकेट खोए ऑस्ट्रेलिया का यह सबसे बड़ा सफल रन चेज़ है। वनडे क्रिकेट में घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह लगातार चौथी हार है। वहीं, वानखेड़े में भारत की यह लगातार तीसरी हार है। आइये जानें कि भारतीय टीम को इस मैच से क्या-क्या सबक सीखने चाहिए।
जीत के लिए 'कुलचा' का कॉम्बिनेशन ज़रूरी
भारतीय टीम प्रबंधन लंबे वक्त से कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को एक-साथ नहीं खिला रहा है। जब कुलदीप खेलते हैं तो चहल बाहर बैठते हैं और जब चहल खेलते हैं तो कुलदीप बाहर होते हैं। लेकिन टीम प्रबंधन को यह समझना होगा कि बड़ी टीमों के खिलाफ जीत के लिए इस जोड़ी का एक-साथ खेलना ज़रूरी है। चहल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों में 15 और कुलदीप ने 13 मैचों में 19 विकेट लिए हैं।
विराट का तीन नंबर पर खेलना भारत के लिए है ज़रूरी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली ने चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। कोहली का यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। कोहली इस मैच में 14 गेंदो में सिर्फ 16 रन ही बना सके। हालांकि, कोहली की जगह तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए राहुल ने 47 रनों की पारी खेली, लेकिन कोहली को समझना होगा कि टीम के लिए उनका तीन नंबर पर खेलना ज़रूरी है।
फील्डिंग में करना होगा सुधार
क्रिकेट की एक पुरानी कहावत है...'कैच मिस तो मैच मिस'। भारतीय टीम के लिए पहले वनडे में यह कहावत पूरी तरह से सही साबित हुई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई वनडे में भारतीय टीम ने कई मौके गवाए। कैच मिस करने के साथ-साथ विराट सेना ने रन आउट करने के कई मौके भी गवाए। मुंबई वनडे में भारतीय टीम ने फील्डिंग में काफी खराब प्रदर्शन किया। ऐसे में भारतीय टीम को आगे इस पर ज़रूर ध्यान देना चाहिए।
तेज़ गेंदबाज़ों को बनाना होगा बेहतर प्लान
मुंबई वनडे में भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ों की अपेक्षा ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों ने बेहतर प्लान के साथ गेंदबाज़ी की। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाज़ों के खिलाफ उनकी कमज़ोरी की लाइन पर गेंदबाज़ी की। लेकिन भारत के गेंदबाज़ प्लान के तहत गेंदबाज़ी करने में फेल रहे। आरोन फिंच को भारतीय गेंदबाज़ उनके पैरों में अधिक गेंदबाज़ी करते दिखे, जबकि उनकी कमज़ोरी बाहर निकलती हुई गेंद है। वॉर्नर के खिलाफ भी भारतीय गेंदबाज़ों ने प्लान के अनुकूल गेंदबाज़ी नहीं की।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला वनडे
मुंबई में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम 49.1 ओवर में 255 रनों पर सिमट गई थी। भारत के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 37.4 ओवर में 258 रन बना लिए। कप्तान आरोन फिंच 110 और डेविड वॉर्नर 128 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले मिचेल स्टार्क ने तीन और पैट कमिंस व केन रिचर्डसन ने दो-दो विकेट हासिल किए।