
न्यूजीलैंड बनाम भारत: बे ओवल स्टेडियम में खेले गए पिछले पांच टी-20 मुकाबलों पर एक नजर
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने पहले चार टी-20 मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है।
तीसरे और चौथे टी-20 में तो उन्होंने सुपर ओवर में रोमांचक जीत हासिल की।
सीरीज़ का पांचवां और आखिरी टी-20 मुकाबला बे ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा जहां भारत क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा।
उससे पहले एक नजर डालते हैं बे ओवल स्टेडियम में खेले गए पिछले पांच टी-20 मैचों पर।
#1
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया
28 जनवरी, 2018 को खेले गए टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों का स्कोर खड़ा किया।
पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने सबसे ज़्यादा 46 रन बनाए। मिचेल सैंटनर ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए।
न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 59 रनों की पारी खेली, लेकिन पाकिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी के दम पर 18 रनों से मुकाबला जीत लिया।
#2
मुनरो के शतक ने विंडीज को किया पस्त
3 जनवरी, 2018 को न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया यह टी-20 मुकाबला पूरी तरह से कॉलिन मुनरो के नाम रहा।
मुनरो ने 53 गेंदों में तीन चौके और 10 छक्कों सहित 104 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने 243 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में वेस्टइंडीज ने पहले ओवर में ही क्रिस गेल सहित दो विकेट गंवा दिए। टिम साउथी ने तीन विकेट लिए और वेस्टइंडीज 124 पर ऑलआउट हो गई।
#3
मुनरो की तूफानी पारी, लेकिन बारिश ने रद्द कराया मैच
1 जनवरी, 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया यह मुकाबला दूसरा ऐसा मुकाबला है जिसे न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर जीता नहीं है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन मुनरो ने 23 गेंदों में 66 रनों की धुंआधार पारी खेली।
नौ ओवरों में न्यूजीलैंड ने 102 रन बना लिए थे, लेकिन तभी बारिश शुरु हो गई।
लगातार बारिश होने के कारण मुकाबले को रद्द घोषित किया गया।
#4
कोरी एंडरसन ने उड़ाई बांग्लादेश की नींद
8 जनवरी, 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रनों का स्कोर खड़ा किया।
कप्तान केन विलियमसन ने 60 रन बनाए। कोरी एंडरसन ने 41 गेंदों में 10 छक्के लगाते हुए 94 रनों धुंआधार पारी खेली।
बांग्लादेश के लिए सौम्या सरकार (42) और शाकिब अल हसन (41) ने उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन उनकी टीम को 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
#5
मुनरो ने लगाया शतक, बांग्लादेश ने टेके घुटने
6 जनवरी, 2017 को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा था।
कॉलिन मुनरो ने 54 गेंदों में सात चौके और सात छक्कों की बदौलत 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
रुबेल हुसैन ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए।
बांग्लादेश के लिए शब्बीर रहमान ने सबसे ज़्यादा 48 रन बनाए और उनकी टीम 148 के स्कोर पर सिमटी।
ईश सोढ़ी ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए।