श्रीलंका की जगह अब UAE में खेला जाएगा एशिया कप, आधिकारिक ऐलान हुआ
एशिया कप 2022 के आयोजन को लेकर अब स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने साफ कर दिया है कि 27 अगस्त से शुरू होने वाला एशिया कप इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ही खेला जाएगा। पहले इसका आयोजन श्रीलंका में होना था, लेकिन देश के आर्थिक संकट से जूझने के चलते इस प्रतियोगिता को UAE शिफ्ट कर दिया गया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका मेजबानी का अधिकार बरकरार रखेगा- जय शाह
इस प्रतियोगिता के स्थानांतरित हो जाने के बावजूद भी श्रीलंका मेजबान बना रहेगा। ACC के अध्यक्ष जय शाह ने बुधवार को एक बयान में कहा, "श्रीलंका में एशिया कप की मेजबानी के लिए हर संभव प्रयास किया गया था, लेकिन देश में खराब हालात के बीच इसे UAE में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। भले ही UAE नया आयोजन स्थल होगा लेकिन श्रीलंका मेजबानी का अधिकार बरकरार रखेगा।"
एशिया कप में हिस्सा लेंगी कुल नौ टीमें
इस बार एशिया कप टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें नौ टीमें भाग लेंगी। UAE, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग क्वालीफाईंग राउंड में खेलेंगी, जिसकी विजेता टीम भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ मुख्य दौर में जगह बनाएगी। श्रीलंका वर्तमान में पाकिस्तान की मेजबानी कर रहा है और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी घर पर सीरीज खेल चुका है, लेकिन उसके लिए नौ टीमों के टूर्नामेंट का आयोजन करना आसान नहीं रहने वाला था।
2018 के बाद से नहीं खेला जा सका है एशिया कप
2018 के बाद से एशिया कप का आयोजन नहीं हो सका है। 2020 में इसका आयोजन श्रीलंका में होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट को आयोजित नहीं किया जा सका था। महामारी के कारण पहले इसे कुछ महीनों के लिए आगे बढ़ाया गया था, लेकिन फिर इवेंट के लिए कैलेंडर नहीं मिल पाने के कारण इसे 2021 के लिए स्थगित किया गया था। 2021 में भी इसे एक साल के लिए स्थगित करना पड़ा था।
एशिया कप की सबसे सफल टीम है भारत
आखिरी बार साल 2018 में UAE में एशिया कप खेला गया था, जिसमे रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने खिताब जीता था। फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया था। एशिया कप के अब तक के इतिहास में भारतीय टीम सबसे सफल रही है। भारत ने अब तक सर्वाधिक सात बार एशिया कप जीता है। इसके बाद श्रीलंका पांच एशिया कप खिताब के साथ दूसरी सबसे सफल टीम है।