Page Loader
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ बाबर आजम का कैसा रहा है प्रदर्शन?
भारत के खिलाफ सिर्फ एक टी-20 खेल सके हैं बाबर (तस्वीर: ट्विटर/@babarazam258)

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के खिलाफ बाबर आजम का कैसा रहा है प्रदर्शन?

Aug 23, 2022
05:09 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2022 को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। पूरे क्रिकेट जगत की नजरें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर रहने वाली है, जो 28 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए यह साल अब तक शानदार बीता है। वह अपनी फॉर्म को भारत के खिलाफ भी जारी रखने का प्रयास करेंगे। इस बीच बाबर के भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

बाबर बनाम भारत

भारत के खिलाफ सिर्फ एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल सके हैं बाबर

बाबर ने भारत के खिलाफ अब तक एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। 2021 टी-20 विश्व कप के दौरान बाबर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 68* रन बनाए थे। बाबर ने मोहम्मद रिजवान (79*) के साथ नाबाद 152 रन की साझेदारी कर भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी थी। दूसरी तरफ वनडे मैचों में बाबर ने पांच पारियों में 31.60 की औसत से 158 रन बनाए हैं।

स्पिन और तेज गेंदबाजी

भारत के स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ बाबर

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर आजम ने भारतीय स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 27 गेंदों में 36 रन बनाए हैं। ये रन उन्होंने 133.33 की स्ट्राइक रेट से लगाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के भी शामिल थे। दूसरी तरफ तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी बाबर का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ 128.00 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए हैं। जैसा पहले ही बताया गया है वह अपनी इकलौती पारी में नाबाद रहे हैं।

UAE

UAE में जबरदस्त रहा है बाबर का प्रदर्शन

इस बार एशिया कप UAE में खेला जाना है, जहां के मैदान बाबर को खासे रास आते हैं। उन्होंने UAE में 17 टी-20 मैचों में 53.46 की औसत और 120.65 की स्ट्राइक रेट से 695 रन बनाए हैं। इस बीच 11 छक्के और 62 चौके लगाए हैं। विशेष रूप से बाबर UAE में संयुक्त रूप से सर्वाधिक (8) अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। बता दें आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने भी यहां आठ अर्धशतक लगाए हैं।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय

छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं बाबर

बाबर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 2016 में अपना डेब्यू करने के बाद से अब तक उन्होंने 74 मैचों में लगभग 46 की औसत के साथ 2,686 रन बनाए हैं। बाबर ने अब तक 26 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीन पाकिस्तानी बल्लेबाजों में से एक हैं। मोहम्मद हफीज (2,514) और शोएब मलिक (2,435) भी इस लिस्ट में हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

25 अप्रैल, 2021 को बाबर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 52 रनों की पारी खेली थी और 52 पारियों में अपने 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए थे। इसके साथ ही वह सबसे तेज 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।