टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में गया भारत तो स्थगित होगा एशिया कप- PCB चेयरमैन
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा आयोजित की जाने वाली एशिया कप पर एक बार फिर संकट मंडराने लगा है। इस साल जून में एशिया कप खेला जाना था, लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल लग रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन एहसान मनी ने कहा है कि यदि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाता है तो एशिया कप एक बार फिर से स्थगित किया जाएगा। आइए जानते हैं पूरी खबर।
2023 तक खिसकाना पड़ सकता है टूर्नामेंट- मनी
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मनी ने कराची में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले साल एशिया कप को स्थगित करना पड़ा था। उन्होंने आगे कहा, "ऐसा लग रहा है कि इस साल भी एशिया कप नहीं हो सकेगा क्योंकि जून में ही टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला जाना है। तारीखें टकरा रही हैं। हमें लगता है कि टूर्नामेंट आगे नहीं जाएगा और हमें इसको 2023 तक खिसकाना पड़ेगा।"
भारत का नहीं खेलना टूर्नामेंट के लिए बड़ा झटका
यदि भारत एशिया कप में हिस्सा नहीं लेता है तो इससे अन्य बोर्ड्स और ACC दोनों को काफी नुकसान होगा। दरअसल ICC टूर्नामेंट्स के अलावा एशिया कप ही वर्तमान समय में ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलता है। यही कारण है कि यदि भारत टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाता है तो फिर इसे स्थगित करने की बात की जा रही है।
पिछले साल जून 2021 तक के लिए स्थगित हुआ था एशिया कप
एशिया कप 2020 सितंबर में ही खेला जाना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे जून 2021 तक स्थगित कर दिया गया था। 2020 संस्करण की मेजबानी अधिकार पाकिस्तान के पास थी, लेकिन उन्होंने श्रीलंका से इसे बदल लिया था।
भविष्य के बारे में प्लान करेंगे- मनी
मनी ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि भारत चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है और उनका सामना न्यूजीलैंड से होगा। उन्होंने कहा, "यही कारण है कि श्रीलंका में खेले जाने के लिए शेडयूल किया गया एशिया कप आयोजित नहीं किया जा सकेगा। हम अभी अंतिम निर्णय आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यदि टूर्नामेंट का आयोजन नहीं होता है तो हम भविष्य के बारे में प्लान करेंगे।"
एशिया कप की सबसे सफल टीम है भारत
आखिरी बार साल 2018 में यूएई में एशिया कप खेला गया था, जिसमे रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने खिताब जीता था। फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया था। एशिया कप के अब तक के इतिहास में भारतीय टीम सबसे सफल रही है। भारत ने अब तक सर्वाधिक सात बार एशिया कप जीता है। इसके बाद श्रीलंका पांच एशिया कप खिताब के साथ दूसरी सबसे सफल टीम है।