
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम के अंतरिम कोच होंगे वीवीएस लक्ष्मण
क्या है खबर?
नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के मौजूदा प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण आगामी एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच होंगे। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दी है।
जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय दल के साथ कोच की भूमिका में गए लक्ष्मण अब दुबई पहुंच चुके हैं।
यह खबर भारत के नियमित मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के कोरोना संक्रमित होने के बाद सामने आई है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
जानकारी
द्रविड़ ने UAE की नहीं भरी उड़ान
द्रविड़ ने बाकी भारतीय दल के साथ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा नहीं की है।
हालांकि, BCCI ने पहले लक्ष्मण की नियुक्ति की पुष्टि नहीं की थी, लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज की एशिया कप टूर्नामेंट के लिए द्रविड़ की जगह लेने की जानकारी अब बोर्ड ने दे दी है।
BCCI ने बताया है कि द्रविड़ कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट के बाद UAE में भारतीय दल के साथ जुड़ जाएंगे।
कोच
जिम्बाब्वे दौरे पर भी लक्ष्मण थे टीम के कोच
बीते मंगलवार को द्रविड़ कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
वह इससे पहले जिम्बाब्वे दौरे में भारतीय दल के साथ नहीं गए थे, जहां मेहमान टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में वनडे सीरीज को 3-0 से जीता था। द्रविड़ की गैर मौजूदगी में लक्ष्मण को टीम का कोच नियुक्त किया गया था।
इससे पहले लक्ष्मण की देखरेख में भारतीय टीम आयरलैंड का दौरा भी कर चुकी है।
एशिया कप 2022
28 अगस्त को अपना पहला मैच खेलेगी भारत
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 में अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को भिड़ेगी।
भारतीय टीम गत विजेता है और इस बार अपने खिताब के बचाव के लिए उतरेगी। वहीं भारतीय टीम पिछले दो एशिया कप में चैंपियन बनी है और इस बार भी विजेता बनकर खिताब की हैट्रिक पूरी करना चाहेगी।
बता दें भारत को ग्रुप-A में पाकिस्तान के साथ रखा गया है। ग्रुप-A की तीसरी टीम क्वालीफायर के जरिए तय होगी।
जानकारी
एशिया कप के लिए ऐसी है भारतीय टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान। स्टैंडबाई: अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर।