एशिया कप 2023: आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में कैसा रहा है भारत और पाकिस्तान का प्रदर्शन?
एशिया कप में बारिश के कारण मैच पूरा होने में परेशानी हो रही है। ऐसे में पहले खबरें आईं कि सुपर-4 के मुकाबलों के स्थान बदले जाएंगे और इसे कोलंबो की जगह हम्बनटोटा में कराया जाएगा। अब इन खबरों को विराम लग गया है क्योंकि सुपर-4 के मुकाबले आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में ही होंगे। 10 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला भी यहीं होगा होगा। ऐसे में आइए इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
आर प्रेमदासा स्टेडियम में कैसा रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन?
आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टीम ने 46 मुकाबले खेले हैं। 23 में उन्हें जीत मिली है और 19 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 375 रन रहा है। यहां भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर 103 रन है। भारतीय क्रिकेट टीम इस मैदान पर आखिरी मुकाबला 20 जुलाई, 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस मैच में टीम को 3 विकेट से जीत मिली थी।
आर प्रेमदासा स्टेडियम में कैसा रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन?
आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान ने पहला मुकाबला साल 1994 में खेला था। उन्होंने इस मैदान पर 24 मुकाबले खेले हैं। 14 में टीम को जीत मिली है और 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 321 रन रहा है। सबसे कम स्कोर की बात करें तो वह 122 रन है। पाकिस्तान ने यहां आखिरी मुकाबला 26 अगस्त, 2023 को खेला था। उन्हें इस मैच में 59 रन से जीत मिली थी।
इन बल्लेबाजों का रहा है कोलंबो में शानदार प्रदर्शन
इस स्टेडियम में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उन्होंने 27 मुकाबलों में 47.65 की औसत से 1,096 रन अपने नाम किए हैं। विराट कोहली ने यहां 8 मैच मैच में 103.80 की उम्दा औसत के साथ 519 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन यूनुस खान ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 15 मैच में 473 रन निकले हैं। बाबर आजम ने यहां 1 मैच खेला है और 60 रन बनाए हैं।
इन गेंदबाजों ने कोलंबो में किया है कमाल
आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हरभजन सिंह ने लिए हैं। उन्होंने 22 मैच में 25.84 की औसत से 33 विकेट लिए हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में कुलदीप यादव ने 4 मैच में 5 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका औसत 34.80 का रहा है। पाकिस्तान के लिए शाहिद अफरीदी ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा 13 मैच में 19 विकेट लिए हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में शादाब खान ने 1 मैच में 3 विकेट झटके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस स्टेडियम में 155 वनडे खेले जा चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 84 मैच और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 61 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 232 रन और दूसरी पारी का 191 रन है।