पाकिस्तान बनाम भारत: पॉवरप्ले में घातक रहे हैं शाहीन अफरीदी, जानिए उनके वनडे के आंकड़े
क्या है खबर?
इस समय खेले जा रहे एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शाहीन अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ भी कमाल का प्रदर्शन किया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने नई गेंद से दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा और विराट कोहली को सस्ते में आउट कर दिया। विशेष रूप से उन्होंने दोनों बल्लेबाजों को बोल्ड किया।
यहां हम शाहीन के पावरप्ले के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
स्पैल
पॉवरप्ले में शाहीन ने फेंका शानदार स्पैल
भारत ने पल्लेकेले स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शाहीन ने बादल छाए रहने की स्थिति का भरपूर फायदा उठाया।
उन्होंने रोहित को आउट किया, जो 22 गेंदों में 11 रन ही बना सके।
सातवें ओवर में उन्होंने कोहली को आउट किया, जो 7 गेंदों पर सिर्फ 4 रन ही बना सके।
शाहीन ने पावरप्ले में 5 ओवर डाले और 15 रन देते हुए 2 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने दो मेडन ओवर भी किए।
पॉवरप्ले
पॉवरप्ले में शानदार रहे हैं शाहीन के आंकड़े
शाहीन की इनस्विंग गेंदों ने शुरुआती ओवरों में दाएं हाथ के बल्लेबाजों को विशेष रूप से परेशान किया है।
क्रिकइंफो के अनुसार, उनके 31 वनडे विकेट पावरप्ले ओवरों में आए हैं। इस बीच युवा तेज गेंदबाज का औसत 23.41 और इकॉनमी रेट 4.91 रहा है।
सितंबर 2018 में शाहीन के इस प्रारूप में डेब्यू के बाद से किसी अन्य पाकिस्तानी गेंदबाज ने वनडे में पावरप्ले में अधिक विकेट नहीं लिए हैं।
बनाम भारत
भारत ने बनाए 266 रन
शाहीन ने अपने 10 ओवर में में 35 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उनके अलावा नसीम शाह और हारिस रउफ ने 3-3 विकेट लिए।
पाकिस्तान की उम्दा गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 266 रन बनाए हैं।
भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 87 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा ईशान किशन ने भी उपयोगी 82 रन बनाए।
वनडे
शानदार रहा है शाहीन का वनडे करियर
शाहीन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 41 वनडे मैच खेले हैं और 22.39 की औसत से 82 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है।
उन्होंने 5 बार कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
बता दें कि उनका गेंदबाजी औसत 50 या अधिक वनडे विकेट लेने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों में सबसे बेहतर है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शाहीन द्वारा एक ही मैच में रोहित और कोहली दोनों को आउट करने का यह दूसरा मौका है। ऐसा उन्होंने टी-20 विश्व कप 2021 में भी किया था। उस मैच में रोहित शून्य पर और कोहली ने अर्धशतक (57) लगाया था।