बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी ने लगाया वनडे करियर का 15वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में अफगानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 60 गेंदों पर 85 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। शोरफुल इस्लाम ने उन्हें हसन महमूद के हाथों कैच आउट कराया। यह शाहिदी के वनडे करियर का 15वां अर्धशतक है। इस प्रारूप में उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर 97* रन है।
वनडे में शाहिदी का प्रदर्शन
शाहिदी ने 2 अक्टूबर, 2013 को केन्या क्रिकेट टीम के खिलाफ शारजाह में वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने 63 वनडे की 63 पारियों में 31.78 की औसत और 66.36 की स्ट्राइक रेट से 1,716 रन बनाए हैं। शाहिदी ने 6 टेस्ट की 12 पारियों में 53.57 की औसत और 45.01 की स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा है। टेस्ट में शाहिदी का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 200 रन है।
शाहिदी का प्रदर्शन
30 सितंबर, 2013 को केन्या के खिलाफ शारजाह में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले शाहिदी ने अब तक सिर्फ 6 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 4 पारियों में उन्होंने 24 की औसत और 87.27 की स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाए हैं। क्रिकेट के इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 36 रन है। उन्होंने 24 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 43 पारियों में 1,610 रन, 85 लिस्ट-A मैच में 2,379 रन और 45 टी-20 मुकाबलों में 1,281 रन बनाए हैं।