भारत बनाम नेपाल: जवागल श्रीनाथ ने हासिल की खास उपलब्धि, 250वें मैच में बने रैफरी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप 2023 का 5वां मुकाबला पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने इतिहास रच दिया है।
दरअसल, श्रीनाथ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) मैच रेफरी के रूप में 250वीं बार वनडे मैच में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय रेफरी हैं।
बयान
चौथे रेफरी बने श्रीनाथ
पूर्व तेज गेंदबाज श्रीनाथ 250वीं बार वनडे में सेवाएं देने वाले रंजन मदुगले, क्रिस ब्रॉड और जेफ क्रो के बाद चौथे रेफरी हैं।
श्रीनाथ ने कहा, "मैच रेफरी के रूप में इस मुकाम तक पहुंचकर अच्छा लगा रहा। मुझे यह काम करते हुए 17 साल हो गए हैं। यह अविश्वसनीय है कि मैंने अब तक जितने वनडे मैच खेले हैं उससे कहीं अधिक में अधिकारी की भूमिका निभाई है। मुझे अभी भी खेल से जुड़े रहने का सौभाग्य मिला है।"
प्रदर्शन
श्रीनाथ ने खेले 67 टेस्ट और 236 वनडे
उन्होंने कहा, "मैंने 2006 में कोलंबो में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच में मैच रेफरी के रूप में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। तब से मैंने शानदार समय बिताया है। मैं आने वाले सालों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगा।"
श्रीनाथ ने अपने करियर के 67 टेस्ट की 121 पारियों में 2.85 की इकॉनमी से 236 विकेट चटकाए। उन्होंने 229 वनडे की 227 पारियों में 4.44 की इकॉनमी से 315 विकेट अपने नाम किए।