भारत बनाम नेपाल: रोहित शर्मा ने गेंदबाजी परखने के लिए चुनी फील्डिंग, जानिए और क्या कहा
क्या है खबर?
पल्लेकेले स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप 2023 का 5वां मुकाबला खेला जा रहा।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ।
बारिश के कारण यह मैच बेनतीजा रहा था। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजे करते हुए 266 रन बनाए थे।
टॉस के दौरान रोहित ने कहा कि वह गेंदबाजों को परखना चाहते हैं।
बयान
पहले मैच में नहीं की थी गेंदबाजी- रोहित
रोहित ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। कोई खास वजह नहीं। हमने आखिरी मैच में बल्लेबाजी की थी और अब हम गेंदबाजी परखना चाहते हैं। मैं मौसम के बारे में नहीं जानता। हम सिर्फ यह चाहते हैं कि गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करें। जिस तरह से हमने दबाव में बल्लेबाजी की, हार्दिक और ईशान ने शानदार बल्लेबाजी की। ईशान ने काफी परिपक्वता दिखाई और मैच भी आगे बढ़ाया। हमारे लिए अच्छे संकेत हैं। यह हमारे लिए एक और महत्वपूर्ण मैच है।"
मौसम
सुपर-4 का गणित
भारतीय टीम अगर नेपाल के खिलाफ मुकाबला जीत जाती है तो उसके 3 अंक होंगे और टीम सुपर-4 में पहुंच जाएगी।
अगर भारत यह मैच हारता है तो नेपाल के 2 अंक और भारत का एक अंक होगा। ऐसे में नेपाल टीम सुपर-4 में जगह बनाएगी।
मैच के दौरान बारिश के आसार हैं। ऐसे में अगर बारिश से मैच बेनतीजा रहता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा।
इस स्थिति में भी भारत सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करेगा।