विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपने दल का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अगस्त में 18 खिलाड़ियों के साथ प्रारंभिक टीम घोषित की थी। उन खिलाड़ियों में एरोन हार्डी, नैथन एलिस और युवा स्पिनर तनवीर सांघा को टीम में नहीं चुना गया है। आइए पूरी खबर पर एक नजर डाल लेते हैं।
ऐसी है विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम में ज्यादा खिलाड़ी अनुभवी खिलाड़ी हैं। डेविड वॉर्नर को टीम में मौका दिया गया है। स्टीव स्मिथ अभी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं, उन्हें भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा और मिचेल स्टार्क।
विश्व कप में कब और कहां खेले जाएंगे ऑस्ट्रेलिया के मैच?
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत- 08 अक्टूबर, चेन्नई ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका - 12 अक्टूबर, लखनऊ ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका - 16 अक्टूबर, लखनऊ ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान- 20 अक्टूबर, बैंगलोर ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड- 25 अक्टूबर, दिल्ली ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड - 28 अक्टूबर, धर्मशाला ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड- 04 नवंबर, अहमदाबाद ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान- 07 नवंबर, मुंबई ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश - 11 नवंबर, पुणे
विश्व कप की तैयारी के लिए हमारे पास बहुत मौका: जॉर्ज बेली
ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, "आने वाले हफ्तों में हमें कई मुकाबले खेलतने हैं। मेरा मानना है कि भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के चयन से पहले सभी खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं। अभी हमे दक्षिण अफ्रीका और भारत में 8 वनडे मैच खेलने हैं। इसके बाद विश्व कप से पहले 2 अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे। जो टूर्नामेंट के लिए तैयारी जारी रखने का भरपूर अवसर प्रदान करेंगे।"
ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा बार जीता है विश्व कप का खिताब
ऑस्ट्रेलिया विश्व कप की सबसे सफल टीम है। वे 2 से अधिक बार (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015) में ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र टीम है। ऑस्ट्रेलिया लगातार 3 वनडे विश्व कप का खिताब जीतने वाली भी एकमात्र टीम है। स्टीव वॉ ने 1999 में ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाया था, जबकि अगले 2 संस्करणों में रिकी पोंटिंग ने टीम को जीत दिलाई। माइकल क्लार्क और एलन बॉर्डर भी टीम को विश्व कप का खिताब दिला चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
वनडे विश्व कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। उन्होंने 20 जून, 1999 से 19 मार्च, 2011 के बीच लगातार 27 मैच जीते थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 27 मैच बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया था।