Page Loader
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: शोरफुल इस्लाम ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
शोरफुल इस्लाम ने लिए 3 विकेट (तस्वीर: X/@Shoriful_47)

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: शोरफुल इस्लाम ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Sep 03, 2023
11:40 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 के चौथे मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 89 रन से हराया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवर में 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए। जवाब में अफगान टीम 245 रन बना पाई। बांग्लादेश की ओर से शोरफुल इस्लाम ने 9 ओवर में 4 की इकॉनमी से 36 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने वनडे में पहली बार 3 विकेट लिए। हालांकि वह 3 बार 4 विकेट ले चुके हैं।

प्रदर्शन

इन बल्लेबाजों को किया आउट

शोरफुल ने विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (1), अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (51) और गुलबदीन नायब (15) को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा तस्कीन अहमद ने 8.3 ओवर में 44 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए। साथ ही हसन महमूद और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट पर कब्जा जमाया। शोरफुल ने 18 वनडे में अब तक 27 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उनकी औसत 26.37 की और इकॉनमी 5.58 की रही है।

प्रदर्शन

टेस्ट में प्रदर्शन

शोरफुल ने 29 अप्रैल, 2021 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 7 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 11 पारियों में उन्होंने 34.73 की औसत और 3.08 की इकॉनमी से 15 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 30 पारियों में उन्होंने 24.64 की औसत और 8.45 की इकॉनमी से 34 विकेट चटकाए हैं। 3/21 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।