एशिया कप 2023: हार्दिक पांड्या ने खेली पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी, जानिए आंकड़े
एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में शनिवार को भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (87) ने शानदार पारी खेली। हार्दिक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुश्किल वक्त में अद्भुत बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए लाजवाब पारी खेली। पाकिस्तान के खिलाफ यह उनके वनडे क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। ओवरऑल इस प्रारूप में यह उनकी तीसरी सर्वश्रेष्ठ पारी रही। आइए हार्दिक की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही हार्दिक की पारी और साझेदारी
शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आए उपकप्तान हार्दिक न केवल विकेट बचाया, बल्कि रन गति को भी बरकरार रखा। उन्होंने पारी में 96.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों में 87 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जमाया। हार्दिक ने 5वें विकेट के लिए साथी खिलाड़ी ईशान किशन के साथ मिलकर 141 गेंदों में 138 रनों की साझेदारी निभाकर टीम मजबूत करने का काम किया।
न्यूजबाइट्स प्लस
वनडे क्रिकेट में हार्दिक को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना काफी रास आता है। उनकी शीर्ष 5 में से 4 पारियां इसी टीम के खिलाफ आई हैं। 92* (ऑस्ट्रेलिया, 2020), 90 (ऑस्ट्रेलिया, 2020), 87 (पाकिस्तान, 2023), 83 (ऑस्ट्रेलिया, 2020) और 78 (ऑस्ट्रेलिया, 2020)
हार्दिक-ईशान की रिकॉर्ड साझेदारी
हार्दिक और ईशान की जोड़ी ने इस मुकाबले में भारतीय टीम की लाज बचाते हुए उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। हार्दिक-ईशान एशिया कप में 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाली भारतीय जोड़ी बन गई है। इन दोनों राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह (133 बनाम श्रीलंका, 2004) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सूची में तीसरा नंबर महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा (122 बनाम पाकिस्तान, 2008) के नाम है।
ऐसा रहा है हार्दिक का वनडे करियर
हार्दिक ने 789 मैचों की 59 पारियों में लगभग 34 की औसत और 110 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 1,750 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में वह 11 अर्धशतक जमा चुके हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 38.07 की औसत और 5.60 की इकॉनमी रेट से 73 विकेट भी लिए हैं। 29 साल के हार्दिक ने साल 2016 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
भारतीय पारी 266 रन पर सिमटी, शाहीन अफरीदी ने लिए 4 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने 48.5 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 266 रन बनाए। ईशान ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। उन्होंने 81 गेंदों में 82 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जमाए। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लिए। नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए।