
पाकिस्तान बनाम भारत: ईशान-हार्दिक के बीच हुई 138 रनों की साझेदारी, 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ एशिया कप 2023 के अपने पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।
शुरुआती 4 विकेट जल्दी गिरने के बाद ईशान किशन ने हार्दिक पांड्या के साथ पारी को संभाला।
दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हुई। 38वें ओवर में हारिस रऊफ ने ईशान (82) को पवेलियन भेजा।
यह एशिया कप में भारतीय बल्लेबाजों के बीच 5वें विकेट लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी है।
आंकड़े
युवराज-द्रविड़ ने जोड़े थे 133 रन
इससे पहले एशिया कप 2004 में राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह के बीच श्रीलंका के खिलाफ 5वें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी हुई थी।
एशिया कप 2008 में महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के बीच पाकिस्तान के खिलाफ 5वें विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी हुई थी।
एशिया कप 2010 में धोनी और रोहित के बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 5वें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई थी।
प्रदर्शन
ईशान और हार्दिक ने बनाया 80+ स्कोर
हार्दिक और ईशान की जोड़ी किसी वनडे में 5वें और छठे नंबर पर 80+ स्कोर बनाने वाली चौथी भारतीय जोड़ी बन गई है।
इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा ने 1997 में श्रीलंका के खिलाफ, 2005 में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ और धोनी और सुरेश रैना ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था।
मुकाबले की बात करें तो 66 रन के भीतर भारत के 4 विकेट गिर चुके थे।