एशिया कप 2023, पाकिस्तान बनाम नेपाल: मुल्तान स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े
एशिया कप क्रिकेट का वनडे फॉर्मेट साल 2018 के बाद पहली बार खेला जा रहा है। 30 अगस्त को पहला मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच होना है। नेपाल पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रही है। इस बार एशिया कप 2 देश पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है। पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी होगी मुल्तान स्टेडियम की पिच?
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को काफी रास आती है। इसका सबसे बड़ा कारण वहां की छोटी बाउंड्री है। इसके कारण बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी आसानी होती है। यहां गेंदबाजी करना आसान नहीं है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाता है, स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है। ऐसे में मैच के दौरान बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। टॉस जीतने वाले कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।
स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर
मुल्तान स्टेडियम में अभी तक 10 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मुकाबले जीते हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 254 रन रहा है। दूसरी पारी का औसत स्कोर 206 रन है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 323 रन पाकिस्तान ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था। यहां सबसे छोटा स्कोर जिम्बाब्वे (148 रन) के नाम है।
कैसा रहेगा मुल्तान का मौसम?
बुधवार 30 अगस्त को मुल्तान का मौसम काफी गर्म रहने वाला है। तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो वह 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास होगा। बारिश की कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है। ऐसे में पूरा मैच होने की संभावना है। मुकाबला 3 बजे से शुरू होगा, ऐसे में शाम और रात के समय खिलाड़ियों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिलती नजर आएगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
पाकिस्तान की एकादश: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ। मुल्तान के मैदान पर नेपाल और पाकिस्तान के बीच पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। नेपाल संभावित एकादश: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, आरिफ शेख, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी, करण केसी, ललित राजबंशी और गुलसन झा।
न्यूजबाइट्स प्लस
पाकिस्तान में सिर्फ एक बार साल 2008 में एशिया कप का आयोजन किया गया था। अब 15 साल के बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। पाकिस्तान ने सिर्फ 2 बार एशिया कप का खिताब जीता है।