जिम्बाब्वे बनाम नेपाल: क्रेग इरविन ने जमाया वनडे करियर का चौथा शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के पहले मुकाबले में रविवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान क्रेग इरविन ने नेपाल के खिलाफ शानदार शतक जमा दिया।
यह उनके वनडे करियर का चौथा शतक रहा और इसे उन्होंने 111 गेंद में पूरा किया।
इरविन ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नेपाल के अनुभवहीन गेंदबाजों पर दबाव बनाया।
आइए इरविन की पारी और वनडे करियर के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही इरविन की पारी और साझेदारी
जिम्बाब्वे के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक इरविन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
उन्होंने पारी में 94.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 128 गेंद में शानदार 121* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का भी जमाया।
इरविन ने दूसरे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी वेस्ली मधेवेरे के साथ मिलकर 92 गेंदों में 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूती दी।
रिपोर्ट
इरविन का वनडे करियर
बाएं हाथ के बल्लेबाज इरविन ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 111 मैच खेले हैं।
107 पारियों में वह अब तक 32.28 की औसत से 3,155 रन बना चुके हैं। वह 4 शतकों के अलावा अब तक 18 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 130 रन का रहा है। वनडे क्रिकेट में वह अब तक 13 बार नाबाद रहते हुए 301 चौके और 38 छक्के जमा चुके हैं।
रिपोर्ट
जिम्बाब्वे के 10वें सबसे सफल बल्लेबाज हैं इरविन
जिम्बाब्वे की ओर से इरविन वनडे क्रिकेट में 10वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर (6,786) के नाम दर्ज है।
फ्लावर के बाद जिम्बाब्वे के लिए इरविन से अधिक वनडे रन ब्रेंडन टेलर (6,684), ग्रांट फ्लावर (6,571), हेमिल्टन मसाकाद्जा (5,658), एलिस्टेयर कैंपबेल (5,185), सीन विलियम्स (4,396), एल्टन चिगूंबुरा (4,289), सिकंदर रजा (3,764) और ततेंदा तैयबू (3,383) ने बनाए हैं।
रिपोर्ट
मैच का लेखा-जोखा
नेपाल टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 290 रन बनाए।
टीम की ओर से कुशल भुरटेल ने सबसे अधिक 99 रन बनाए। इसके अलावा आसिफ शेख ने 66 रनों की पारी खेली।
विशाल लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी जिम्बाब्वे टीम ने 44.1 ओवर में 291/2 रन बनाते हुए मैच 8 विकेट से जीत लिया।
इरविन के अलावा विलियम्स (102) ने भी शानदार शतकीय पारी खेली।