
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: कुशल भुरटेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाए 99 रन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के पहले मैच में नेपाल क्रिकेट टीम के कुशल भुरटेल ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 99 रनों की शानदार पारी खेली है।
वह वनडे करियर के अपने दूसरे शतक से चूक गए।
इस बीच भुरटेल ने विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 150 रन से बड़ी साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत भी दिलाई है।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
पारी
ऐसी रही भुरटेल की शानदार पारी
पारी की शुरुआत करने आए भुरटेल अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे भुरटेल ने 63 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्हें दूसरे छोर से आसिफ शेख (66) का अच्छा साथ मिला।
इस सलामी जोड़ी ने 171 रनों की बड़ी साझेदारी करके टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई।
लय में बल्लेबाजी कर रहे भुरटेल 95 गेंदों में 99 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए।
उपलब्धि
इस बड़ी उपलब्धि से चूके भुरटेल
आज 99 रन की पारी खेलने वाले भुरटेल अहम उपलब्धि से चूक गए हैं। उनके पास नेपाल की ओर से वनडे क्रिकेट में 1 से अधिक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का मौका था।
भुरटेल ने नामीबिया के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला शतक (115) लगाया था।
बता दें, अब तक नेपाल से रोहित पौडेल, आसिफ, दीपेंद्र सिंह एरी, आरिफ शेख, कुशल मल्ला और पारस खड़का ने 1-1 शतक लगाए हुए हैं।
2023
इस साल भुरटेल ने लगाया तीसरा अर्धशतक
भुरटेल ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है और नेपाल चाहेगा कि वह इसे आगे भी जारी रखें।
2023 में उन्होंने 14 वनडे मैचों में 30.71 की औसत के साथ 430 रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।
वह 2023 में नेपाल की ओर से वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
केवल आसिफ शेख और कुशाल मल्ला इस सूची में उनसे आगे हैं।
वनडे करियर
कैसा रहा है भुरटेल का वनडे करियर?
दाएं हाथ के बल्लेबाज भुरटेल ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ साल 2021 में अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
उन्होंने अब तक 39 वनडे मैचों में 80 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 872 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक के अलावा 6 अर्धशतक लगाए हैं।
वह फिलहाल नेपाल की ओर से वनडे प्रारूप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने आज ज्ञानेंद्र मल्ला (856) को पीछे छोड़ा है।