
एशिया कप 2023: भारत-पाकिस्तान वनडे मैचों में इन गेंदबाजों ने छोड़ा सबसे अधिक प्रभाव
क्या है खबर?
आगामी एशिया कप में 2 सबसे बड़े प्रतिद्वंदी भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान 2 सितंबर को एक बार फिर आमने-सामने होने वाले हैं। वनडे क्रिकेट में 4 साल बाद यह मौका बना है जब दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी।
यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम होंगे और भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी।
आइए दोनों टीमों के दिग्गज गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं।
#1
वसीम अकरम
पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने भारत के खिलाफ पहला मैच साल 1985 में खेला था।
48 मैच में इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 25.15 की औसत से 60 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 3.73 की रही है।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/35 का रहा है। वह 1 बार 4 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं।
#2
सकलैन मुश्ताक
पाकिस्तान के एक और दिग्गज गेंदबाज सकलैन मुश्ताक इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं।
उन्होंने भारत के खिलाफ पहला मैच साल 1996 में खेला था। 36 वनडे मुकाबलों में इस स्पिन गेंदबाज ने 24.38 की औसत से 57 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 4.52 की रही है। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/45 का रहा है।
#3
अनिल कुंबले
भारतीय के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सबसे शानदार प्रदर्शन अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ का रहा है। दोनों ने संयुक्त रूप से 54-54 विकेट अपने नाम किए हैं।
कुंबले ने ये विकेट 34 मैच में और श्रीनाथ को 54 विकेट लेने में 36 वनडे मैच लगे हैं।
कुंबले का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/12 का रहा है। श्रीनाथ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/49 का है।
पाकिस्तान के आकिब जावेद ने भी भारत के खिलाफ 54 विकेट लिए हैं।
#4
वेंकटेश प्रसाद
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद पाकिस्तान के खिलाफ जब-जब खेले उनका प्रदर्शन कमाल का रहा।
उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 29 वनडे मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 28.90 की औसत से 43 विकेट अपने नाम किए।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 का रहा। उन्होंने 1 बार पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए। उनकी इकॉनमी रेट 4.66 की रही।
वेंकटेश भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं।
#5
शोएब अख्तर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का प्रदर्शन भारत के खिलाफ शानदार रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ पहला मैच साल 1998 में खेला था।
28 मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने 26.78 की औसत और 4.59 की इकॉनमी रेट से 41 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/36 का रहा है।
अख्तर ने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे साल 2010 में खेला था। 2011 विश्व कप सेमीफाइनल में उन्हें भारत के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सक्रिय खिलाड़ियों मे भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट रविचंद्रन अश्विन (10) और रविंद्र जडेजा (10) ने लिए हैं। पाकिस्तान के लिए सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद आमिर (8) ने लिए हैं। शादाब खान के नाम 4 विकेट है।