एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तानी टीम, शेड्यूल, इतिहास और अन्य अहम आंकड़े
आगामी एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने पहले मुकाबले में नेपाल क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को ग्रुप-A में रखा गया है, जहां उसके साथ नेपाल के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम मौजूद है। आइए इस प्रतियोगिता के लिए चुनी गई पाकिस्तानी टीम और उसके इतिहास से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
एशिया कप 2023 की पाकिस्तानी टीम से जुड़ी अहम बातें
एशिया कप की टीम में शान मसूद और शाहनवाज दहानी को नहीं चुना गया। बता दें कि ये मसूद न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। दहानी की बात करें तो वह इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान-A की टीम से खेलते हुए नजर आए थे। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर फहीम अशरफ को 2 साल के अंतराल के बाद वापस बुलाया गया है।
एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तानी टीम: अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान) फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम उल हक, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, आघा सलमान, शादाब खान, तैयब ताहिर और उसामा मीर।
नेपाल और भारत के साथ ग्रुप-A में मौजूद है पाकिस्तान
30 अगस्त- पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान 31 अगस्त- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी 2 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान, कैंडी 3 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर 4 सितंबर- भारत बनाम नेपाल, कैंडी 5 सितंबर- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, लाहौर राउंड-2 (सुपर-4) 6 सितंबर- A1 बनाम B2, लाहौर 9 सितंबर- B1 बनाम B2, कोलंबो 10 सितंबर- A1 बनाम A2, कोलंबो 12 सितंबर- A2 बनाम B1, कोलंबो 14 सितंबर- A1 बनाम B1, कोलंबो 15 सितंबर- A2 बनाम B2, कोलंबो 17 सितंबर- फाइनल, कोलंबो
2 बार खिताब जीत चुकी है पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान एशिया कप के पिछले 14 संस्करणों में से केवल 2 बार चैंपियन बन पाई है। वह साल 2000 और 2012 में एशिया कप की चैंपियन बनी थी। इसके साथ ही साल 1986, 2014 और 2022 के संस्करणों में वह उपविजेता रही थी। जहां तक एशिया कप के वनडे प्रारूप का सवाल है, पाकिस्तान ने 45 मैच खेले हैं और इनमें से 26 में उन्हें जीत मिली है।
एशिया कप में पाकिस्तान से इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन
वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप में शोएब मलिक सर्वाधिक रन बनाने वाले पाकिस्तानी हैं। उन्होंने 17 मैचों में 65.50 की औसत और 90.65 की स्ट्राइक रेट के साथ 786 रन बनाए हैं। इस बीच वह 143 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं। उनके बाद इस सूची में इंजमाम-उल-हक (591), यूनिस खान (546) और शाहिद अफरीदी (532) का नंबर आता है।
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तानी सईद अजमल हैं। पूर्व स्पिनर अजमल ने 12 मैचों में 19.40 की उम्दा औसत के साथ 25 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है। विकेट के मामले में अजमल के बाद इस सूची में अब्दुल कादिर (17), वसीम अकरम (17) और अब्दुल रज्जाक (16) उनसे पीछे हैं।