Page Loader
रहमानुल्लाह गुरबाज वनडे में 150 रन बनाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बने, जानिए उनके आंकड़े
रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए 151 रन (तस्वीर: X/@cricketpakcompk)

रहमानुल्लाह गुरबाज वनडे में 150 रन बनाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बने, जानिए उनके आंकड़े

Aug 25, 2023
06:15 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 1 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की। रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उन्होंने 151 गेंदों पर 100 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके साथ ही वह वनडे में 150 रन बनाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज गए हैं।

आंकड़े

पॉल स्टर्लिंग सबसे युवा खिलाड़ी

वनडे में 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं। उन्होंने 20 साल 4 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 7 सितंबर, 2010 को कनाडा के खिलाफ 134 गेंदों पर 177 रन बनाए थे। वनडे में यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सूची में दूसरे नंबर पर तमीम इकबाल (20 साल 149 दिन), तीसरे पर इब्राहिम जादरान (20 साल 353 दिन) और पांचवें पर क्रिस गेल (21 साल 328 दिन) हैं।

प्रदर्शन

वनडे में गुरबाज का प्रदर्शन

मुकाबले की बात करें तो गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच पहले विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी हुई। गुरबाज पाकिस्तान टीम के खिलाफ वनडे प्रारूप में शतक लगाने वाले पहले अफगानिस्तान के क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने 23 वनडे की 23 पारियों में 43.09 की औसत और 86.65 की स्ट्राइक रेट से 948 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं। वह अफगानिस्तान के 13वें सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।