वनडे प्रारूप में इमाम उल हक का एशिया में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
बीते गुरुवार (24 अगस्त) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 1 विकेट से हरा दिया। हंबनटोटा में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 301 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 49.5 ओवर में हासिल किया।
पाकिस्तान से इमाम उल हक ने 91 रन शानदार पारी खेली।
आइए उनके एशिया महाद्वीप में वनडे में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही इमाम की पारी
पाकिस्तान से पारी की शुरुआत करने आए इमाम ने संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले विकेट के लिए फखर जमान (30) के साथ 52 रन की साझेदारी की।
उन्होंने 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने बाबर आजम (53) के साथ मिलकर 118 रन की साझेदारी की।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे इमाम 105 गेंदों में 91 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके भी लगाए।
एशिया
एशिया महाद्वीप में 56.42 का रहा है इमाम का औसत
इमाम ने अब तक एशियाई धरती पर 30 वनडे मैचों में 56.42 की शानदार औसत से 1,467 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं।
अक्टूबर 2017 में इमाम के वनडे डेब्यू के बाद से केवल भारत के रोहित शर्मा (2,294) ने एशिया में ओपनिंग करते हुए उनसे अधिक रन बनाए हैं।
बता दें कि इमाम ने श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया था।
एशिया
एशियाई देशों में अच्छा रहा है इमाम का औसत
इमाम का पाकिस्तान में अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अपने देश में 15 वनडे में 59.28 की औसत से 830 रन बनाए हैं।
वह श्रीलंकाई धरती पर 2 पारियों में 152 रन बना चुके हैं।
UAE में खेलते हुए इस बाएं हाथ के खिलाड़ी ने 13 मैचों में 48.50 की औसत से 485 रन बनाए हैं।
वह आगामी क्रिकेट विश्व कप में इमाम भारत में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे।
करियर
इमाम के वनडे करियर पर एक नजर
इमाम ने 2017 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक 61 मैचों में 52.20 की औसत के साथ 2,850 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 151 रन रहा है। वह 9 शतकों के अलावा 18 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
इस समय वह वनडे प्रारूप में पाकिस्तान की ओर से 22वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
जानकारी
एशिया कप में उम्दा रहा है इमाम का प्रदर्शन
इमाम ने एशिया कप के वनडे प्रारूप में 5 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 56.25 की औसत से 225 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 73.77 की रही है। उन्होंने 83 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगाए हैं।